स्वास्थ्य केंद्र मलोखर में मिल रही खराब दवाइयां

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

जुखाला  –बड़े-बड़े दावे करने वाले स्वास्थ्य विभाग के दावों में कितनी सच्चाई है और यह विभाग लोगों की सेहत को लेकर कितना जागरूक है। इस बात का पता बिलासपुर जिला के स्वास्थ्य केंद्र मलोखर में देखने को मिला। इस स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया में बहुत छाया हुआ है, जिसमें बताया गया है कि गांव की एक महिला स्वास्थ्य केंद्र मलोखर में अपना चैकअप करवाने के लिए गई, वहां पर चैकअप करने के बाद इस स्वास्थ्य केंद्र से उसे मुफ्त में दवाइयां दी। घर आकर जब महिला इन दवाइयों को खाने के लिए खोली, तो यह दवाइयां पूरी तरह से खराब निकलती। गौरतलब है कि सरकारी सप्लाई वाली इन दवाइयों पर एक्सपाइरी डेट 2020 तक की है, लेकिन जब इन दवाइयों को खोला गया, तो यह पूरी तरह से खराब हो चुकी थी इन गोलियों में सीलन के साथ-साथ फंगस लग चुकी थी। महिला इन दवाइयों को खाने ही वाली थी, इतने में किसी ने इन्हें देख लिया और इस औरत को दवाई खाने से रोका। अगर महिला इन दवाइयों को खा लेती तो कोई बड़ी अनहोनी भी घट सकती थी। विभाग द्वारा सरकारी सप्लाई की जा रही इन दवाइयों की गुणवता को लेकर सवाल उठ रहा है। विभाग लोगों की सेहत को लेकर कितना जागरूक है और बिना गुणवता वाली इन दवाइयों को खरदीने से पहले क्या इनकी जांच नहीं करवाता। यह सवाल सबके मन को कुरेद रहा है। लोगों ने इन दवाइयों के सैंपल भर कर इनकी जांच करवाने के मांग की है तथा विभाग से यह भी मांग की है कि जब तक इन सैंपल की रिपोर्ट आ नहीं जाती, तब तक इन दवाइयों की आपूर्ति बंद कर देनी चाहिए। जब इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश चंद दड़ोच से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। इस मामले को लेकर बीएमओ मार्कंडेय को निर्देश जारी करके इस स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर इन दवाइयों की जांच के आदेश दिए है। बीएमओ की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App