स्वास्थ्य योजना से महरूम बोहरू के लोग

बंगाणा -कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोहरू के बाशिंदों को निःशुल्क उपचार की स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पंचायत के अंतर्गत जिन पात्र परिवारों ने हिम केयर स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाया था उन लोगों को करीब दो-दो साल का कार्यकाल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक स्वास्थ्य कार्ड नहीं मिल पाए हैं। इसके चलते इन लोगों को सरकार की ओर से शुरू की गई निःशुल्क उपचार की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालांकि सरकार की ओर से इन योजनाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे कि लेकिन हकीकत में यह सभी दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं। जबकि इस ओर सरकार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से उचित कदम उठाए जाने चाहिए। प्रदेश सरकार की ओर से लोगों की सुविधा के लिए हिम केयर स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान योजना शुरू की थी। हिम केयर स्वास्थ्य योजना से पहले एचपी यूनिवर्सल हैल्थ योजना के तहत लोगों का पंजीकरण किया गया था, लेकिन इस योजना के तहत पंजीकरण करवाने वाले लोगों को हिम केयर योजना में स्वयं ही पंजीकृत किया जाना था, लेकिन बोहरू पंचायत के लोगों को न ही हिम केयर स्वास्थ्य योजना और न ही आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड मिल पाए हैं। इसके चलते इन योजना के तहत पंजीकृत लोगों को भी भारी भरकम राशि खर्च करनी पड़ रही है, लेकिन सरकार की ओर से यदि इन लोगों को स्वास्थ्य कार्ड मुहैया करवाए होते तो शायद इन लोागें को अपने उपचार पर भारी भरकम राशि खर्च नहीं करनी पड़ती। उधर, ग्राम पंचायत बोहरू के निवासी होशियार सिंह, सतीश कुमार, राकेश कुमार, ओंकार सिंह, रामपाल, अशोक कुमार, मोहन लाल, रूप सिंह, प्रीतम सिंह, हरवंस लाल, सिकंदर कुमार, सतपाल सिंह, जसवीर, नरेश कुमार, शक्ति चंद सहित अन्य ने बताया कि उन्हें सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं।वहीं, स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के फील्ड आपरेटर हितेश शर्मा से जब इस सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बोहरू के कुछेक परिवारों को आयुष्मान भारत कार्ड  व हिमकेयर कार्ड बनाए जाने हैं। जिन्हें शीघ्र ही उक्त परिवारों को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।