हफ्ते की हस्तियां

By: Sep 11th, 2019 12:19 am

सुंदरनगर के क्षितिज ने उड़ाया अपाचे

दुनिया के जिस एडवांस मल्टी काम्बैट हेलिकाप्टर एच 64 ई अपाचे के चर्चे इन दिनों देश भर में हो रहे हैं, उसकी कमान एक हिमाचली के हाथों में है। हाल में जिन दो अपाचे हेलिकाप्टर्स को उड़ाया गया, उनमें से एक की कमान मंडी जिला के सुंदरनगर के रहने वाले विंग कमांडर क्षितिज के हाथों में थी। विंग कमांडर क्षितिज अवस्थी एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर विंग में तैनात हैं। क्षितिज अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए अमरीका में एक साल की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। 998 में पास्ड आउट होकर एनडीए (नेशनल डिफेंस अकादमी) में भर्ती हुए। खास बात यह है कि सैनिक स्कूल सुजानपुर को 14वें बैच के पास आउट होने पर रक्षा मंत्रालय की ओर से ट्रॉफी दी गई थी। यह ट्रॉफी केवल उस सैनिक स्कूल को मिलती है, जहां से सबसे ज्यादा स्टूडेंट एनडीए में जाते हैं।

19 साल की बियांका चैंपियन

पूर्व विश्व नंबर एक सेरेना विलियम्स के खिलाफ दो-सेट की जीत 6-3 और 7-4 के बाद रोमानियाई मूल के 19 वर्षीय कनाडाई टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रीस्कु ने शनिवार को यूएस ओपन खिताब जीता। वह इस तरह ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली कनाडाई महिला बनीं। यह रोजर्स कप में एक के बाद सेरेना विलियम्स के खिलाफ  जीता गया दूसरा फाइनल था, जहां चोट के कारण सेरेना पीछे हट गई। इस साल दुनिया में 150 वें स्थान पर रहने के बाद, बियांका एंड्रीस्कु में एक उल्का वृद्धि हुई थी। उसने इंडियन वेल्स में अपना पहला खिताब जीता और वह मार्च के बाद से एक पूरा मैच नहीं हारी। यूएस ओपन में उनकी जीत उन्हें विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाडि़यों की डब्ल्यूटी, रैंकिंग में 5 वें स्थान पर लाएगी। उसे 3.85 मिलियन अमरीकी डालर का चेक भी मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App