हमीरपुर के एंट्री बार्डरों पर हाईटेक सीसीटीवी

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

तीसरी आंख से अपराधियों को पकड़ने में मिलेगी मदद; थानों से की जाएगी मॉनीटरिंग, जिला के  मेन पांच एंट्री प्वाइंट

भोरंज -आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भागने वालों की सही पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन जल्द ही हमीरपुर जिला में सभी एंट्री बार्डरों पर हाईटेक तकनीकी से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहे हैं।  इसके तहत जाहू, सुजानपुर, नादौन, बड़सर व जिला मुख्यालय के अणु, पक्का भरोह, दोसड़का व नादौन चौक पर ये सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। गौरतलब है कि इसके लिए एक स्पेशल प्लान तैयार कर पुलिस हैडक्वार्टर को अक्तूबर, 2016 में भेजा गया था। इसके तहत तीसरी आंख से पैनी नजर रखने के लिए थाना वाइज इनकी इंस्टॉलेशन की जा रही है। इसी के चलते जाहू में मंडी, बिलासपुर व हमीरपुर सीमा पर भोरंज उपमंडल के तहत कैमरे लगा दिए गए हैं। कैमरे हाई रेजुलेशन और दूसरी सभी हाईटेक सुविधाओं से लैस हैं। शाितरों द्वारा अपराध कर बॉर्डर से बाहर निकल जाना कई बार पुलिस के लिए ऐसे मामलों में सुराग जुटाना मुश्किल हो जाता है। कैमरे इसमें मददगार साबित हों, इसके लिए बॉर्डर एरिया को हाईटेक किया जाएगा। जिला में पांच जगहों से हमीरपुर के लिए बॉर्डरों से एंट्री होती है। यह एंट्री प्वाइंट दूसरे जिलों के साथ जुड़े हुए हैं। इनमें बड़सर की ऊना के साथ, जाहू की मंडी के साथ, सुजानपुर-नादौन की कांगड़ा से और हमीरपुर की बिलासपुर जिलों के साथ बांउड्री लगती है, जिसमंे चार पर कैमरे लग चुके हैं, बाकी जगह भी शीघ्र तीसरी आंख का पहरा होगा। मेन पांच एंट्री प्वाइंट हैं। लिहाजा सीसीटीवी कैमरे नादौन-सुजानपुर पुलों के पास और बड़सर-जाहू में लग चुके हैं और उखली की एंट्री पर लगाए जाएंगे। संबंधित थाने के तहत इनके रखरखाव और मॉनीटरिंग का जिम्मा होगा। हालांकि नजदीकी पुलिस चौकी भी इस व्यवस्था को चैक करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App