हमीरपुर जोन बना ओवरऑल चैंपियन

लदरौर –राजकीय प्राथमिक पाठशाला दाड़ी में हुई लड़के व लड़कियों की खंड स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी के खेल में लड़कों में पट्टा जोन प्रथम रहा जबकि समीरपुर जोन द्वितीय रहा। वालीबाल खेल में समीरपुर जोन प्रथम नगरोटा गाजियां जोन द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो में पट्टा जोन प्रथम और समीरपुर जोन दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में समीरपुर जोन प्रथम और नगरोटा गाजियां जोन दूसरे स्थान पर रहा। चैस की प्रतियोगिता में मोहित समीरपुर प्रथम, शिवांष जसवाल लुद्दर द्वितीय, साहिल कुमार बराड़ा तीसरे स्थान पर रहा। लड़कों की एथलीट  प्रतियोगिता के 50 मीटर दौड़ में अमर समीरपुर प्रथम व दीक्षांत नगरोटा गाजियां दूसरे स्थान पर रहा। 100 मीटर में विशाल समीरपुर प्रथम, मुनीष लुद्दर दूसरे स्थान पर रहा। 200 मीटर में अमर कुजूर प्रथम, किरण समीरपुर द्वितीय स्थान पर रहा। ऊंचीकूद प्रतियोगिता में अमर कुजूर समीरपुर प्रथम, दीक्षांत नगरोटा गाजियां द्वितीय, लंबीकूद में अमर कुजूर समीरपुर प्रथम व विशाल लुद्दर दूसरे स्थान पर रहा। भालाफेंक प्रतियोगिता में अमर कुजूर समीरपुर प्रथम व मुनीष लुद्दर दूसरे स्थान पर रहा। लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी के खेल में समीरपुर जोन प्रथम और पट्टा जोन दूसरे स्थान पर रहा। वालीबाल में समीरपुर जोन प्रथम व नगरोटा गाजियां जोन दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो के खेल में पटटा जोन प्रथम और समीरपुर जोन दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में नगरोटा गाजियां जोन प्रथम और समीरपुर दूसरे स्थान पर रहा। चैस प्रतियोगिता में प्रियंका बराड़ा प्रथम, किरण बराड़ा द्वितीय, नीतिका बराड़ा तीसरे और वर्षा जमली प्लासी चौथे स्थान पर रही। 50 मीटर की दौड़ में सोनिया पट्टा प्रथम, किरण समीरपुर दूसरे स्थान पर रही। 100 मीटर में सोनिया पट्टा प्रथम व किरण समीरपुर दूसरे स्थान पर रही। 200 मीटर की दौड़ में सोनिया पटटा व किरण समीरपुर दूसरे स्थान पर रही। ऊंचीकूद व लांग जंप में सोनिया पटटा प्रथम व किरण समीरपुर दूसरे स्थान पर रही। भाला फेंक प्रतियोगिता में किरण समीरपुर प्रथम और खुशबू चौधरी भरेड़ी दूसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में भोरंज प्रथम व समीरपुर दूसरे स्थान पर रहा। इसी तरह शोलोगीत में समीरपुर प्रथम और नगरोटा गाजियां दूसरे स्थान पर रहा। समूहगान प्रतियोगिता में समीरपुर प्रथम और भोरंज दूसरे स्थान पर रही। फोकडांस प्रतियोगिता में भोरंज प्रथम और लुद्दर दूसरे स्थान पर तथा वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में भोरंज जोन ने प्रथम स्थान और नगरोटा गाजियां जोन ने दूसरा स्थान हासलि किया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने किया।