हरलोग को दिया जाए उपतहसील का दर्जा

ग्रामीण बोले; तीन महीने में करो कार्रवाई, नहीं तो जिलाधीश कार्यालय का होगा घेराव

कुठेड़ा-त्यून-सरयुन धार की बैठक हरलोग में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हरलोग बीडीसी सदस्या सीमा शर्मा ने की। इस बैठक में युवा नेता आशीष ठाकुर ने विशेष रूप से उपस्थिति दी। बैठक में क्षेत्र से संबंधित सभी समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए आशीष ठाकुर ने कहा कि आज दिन तक त्यून सरयुन धार के लोगों को सिर्फ  और सिर्फ  वोट बैंक के नाम पर छला गया है। युवा नेता ने बताया कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या उपतहसील की है। यहां के लोगों को तहसील के कार्य करवाने के लिए घुमारवीं का रुख करना पड़ता है। इस क्षेत्र से घुमारवीं की दूरी लगभग 25 किलोमीटर की है जिसकी वजह से समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। युवा नेता ने कहा कि इस समस्या को लेकर उन्होंने क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था साथ ही सभी पंचायतों के प्रधानों से प्रस्ताव पारित करवाया था जिसकी प्रति एक साल पूर्व जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजी थी लेकिन आज दिन तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने प्रस्ताव पारित किया और प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द हरलोग को उपतहसील का दर्जा दिया जाए। हरलोग इस घर का केंद्र बिंदू है और इस क्षेत्र के अंतर्गत पांच पटवार सर्किल आते हैं जो कि उपतहसील की मापदंड को पूरा करता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर अगले तीन महीने में सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई तो आगामी समय में जिलाधीश कार्यालय और सरकार के प्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान रूप लाल शर्मा, कैप्टन राम लाल, कैप्टन सुखलाल, बलबीर शर्मा, बंटी भारद्वाज, दुन्नी चंद, अमी चंद, शुभम चंदेल, आशीष चंदेल, रविंद्र, लेखराम, तुलसी राम, नंदलाल चंदेल, राजेश कुमार, हेमराज, कुलजीत, सुरेश, रतन सिंह, नरोत्तम दास, यशपाल और ओम प्रकाश व अन्य सदस्यों ने भाग लिया।