हाईटेक नकल, तो दो साल बाहर

By: Sep 6th, 2019 12:30 am

प्रदेश शिक्षा बोर्ड परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स के प्रयोग पर नकलचियों पर कसेगा शिकंजा

कांगड़ा – प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स से नकल करने के मामले सामने आने पर भर्ती की लिखित परीक्षा संचालन में बरती जा रही सख्ती के बाद अब प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं  में भी नकलचियों पर शिकंजा कसेगा। हिमाचल प्रदेश की स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं  के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स उपकरणों का प्रयोग करने वाले परीक्षार्थियों को दो वर्षों के लिए बोर्ड परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित करने का निर्णय लिया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय को इसी वर्ष से लागू किया जा रहा है। शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाओं  में नकल मामलों पर अंकुश लगाने को लेकर लिए गए इस निर्णय पर शिक्षा विभाग ने भी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके चलते अब प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं  के दौरान इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके लिए वेबसाइट पर भी ऑनलाइन निर्देशों में इस बाबत जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं  में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स के इस्तेमाल पर अब पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा हाल में परीक्षार्थी मोबाइल फोन (बंद ही क्यों न हो), यूएसबी, ब्लू टुथ तथा नोटबुक को नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के पास उक्त इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स पाए जाते हैं, तो उस पर बोर्ड परीक्षाओं  में बैठने के लिए दो वर्षों के लिए प्रतिबंध लग जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड की 144वीं बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया था। इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स इसमें फिर परीक्षार्थियों के पास स्विच ऑफ मोबाइल ही क्यों न हो, उसको दो वर्षों के लिए डिसक्वालीफाइ किया जाएगा। इसी शैक्षणिक सत्र से इस नियम को लागू किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र संचालक देंगे रिपोर्ट

शिक्षा बोर्ड द्वारा इसी शैक्षणिक सत्र से इस नियम को शुरू किया जा रहा है, जिसके चलते शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा विभाग को भी इस बारे परीक्षा केंद्र संचालकों तथा स्कूल मुखियाआें को जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। शिक्षा बोर्ड के निर्देशों के अनुसार शिक्षा विभाग ने भी इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे कि बोर्ड परीक्षाओं  के दौरान नकल को इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स के प्रयोग पर अंकुश लगाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App