हाईटेक होगी चंडीगढ़ पुलिस

By: Sep 18th, 2019 12:02 am

सेक्टर-9 में बना कंट्रोल रूम आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, काई अनहोनी होने पर तुरंत होगी कार्रवाई

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम को अब हाईटेक करने की तैयार की जा रही है। चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम अब आधुनिक संसाधनों से लैस होगा। चंडीगढ़ पुलिस का नया हाईटेक कंट्रोल रूम पुलिस मुख्यालय सेक्टर-9 के सेकंड फ्लोर पर होगा। खबर है कि आने वाले दिनों में इस नए हाई टेक कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया जाएगा। कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर कॉल के अलावा अब 112 नंबर को भी लांच किया जाएगा, जिसके तहत अब कोई भी घटना जैसे आगजनी, सड़क हादसा या अन्य कोई भी घटना होती है, तो स्पॉट पर पीसीआर वैन एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत पहुंचेगी। इसके अलावा ई-बीट बुक को भी लांच किया जाएगा, जिसमें बीट पुलिस कर्मी और थाने से आईओ तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। वहीं, जब तक थाना पुलिस की तरफ  से कोई एक्शन नहीं लिया जाता, तब तक पीसीआर की तरफ  से आई हुई पुलिस कंट्रोल रूम पर काल को क्लोज नहीं किया जा सकता। इस सिस्टम में पुलिस अधिकारी बैठे-बैठे किसी भी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी का पता लगा सकते हैं कि वह अभी किस जगह है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App