हाउडी मोदी से बुरे आर्थिक हालात नहीं छिप सकते

नई दिल्ली – अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए शुक्रवार को कंपनी कर में भारी कटौती पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसते हुए इन छूटों को अमरीका में होने वाले ‘हाउडी मोदी’ से जोड़ते हुए कहा कि इस तरह विशाल आयोजनों से अर्थव्यवस्था की हालत को छिपाया नहीं जा सकता। श्रीगांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान ‘हाउडीमोदी’ आयोजन पर प्रतिक्रिया करते हुए ट््वीट किया, आश्चर्य है कि ‘हाउडीमोदीइकोनॉमीजम्बूरी’ के दौरान प्रधानमंत्री शेयर बाजार में नई जान फूंकने के लिए तैयार हैं। 1.4 लाख करोड़ रुपए के साथ ह्यूसटन इवेंट दुनिया अब तक का सबसे महंगा इवेंट है। उन्होंने आगे कहा,  लेकिन कोई भी कार्यक्रम अर्थव्यवस्था के उस संकट को छिपा नहीं सकता, जिसमें हाउडीमोदी ने भारत को पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय निर्मला सीतारमण घरेलू कंपनियों और पहली अक्तूबर से बनाई जाने वाली कंपनियों के लिए आयकर भुगतान में बड़ी रियायतों का ऐलान किया है, जिससे चालू वित्त वर्ष में 1.45 लाख करोड़ रुपए के राजस्व के कम प्राप्ति होगी।