हामटा सड़क पर खतरनाक सफर

मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्ढे होने से राहगीरों को झेलनी पड़ रही दिक्कतें

मनाली -पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के गांव प्रीणी से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हामटा सड़क पर चलना है तो जान हथेली पर लेकर चलें। इस सड़क पर जगह-जगह पड़े गड्ढों के कारण राहगीरों की दिक्कतें बढ़ गई हंै। गौरतलब है कि जब इस सड़क का निर्माण किया गया था तो इसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी इसी प्रोजेक्ट को दी गई थी। लेकिन करोड़ों की कमाई करने वाले इस प्रोजेक्ट का निर्माण पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट प्रबंधन इस जिम्मेदारी को निभाने में असफल रहा है।  हां कभी कभार इस सड़क पर पड़े गड्ढों को मिट्टी से भर कर काम जरूर चलाया जाता रहा है, लेकिन बारिश पानी से ये गड्ढे फिर अपनी असलियत पर लौट आते हैं और वाहन चालकों के लिए मुसीबत खड़ी करते हैं। वहीं, एडी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रीणी के एवीपी आरके खैतान ने बताया कि इस सड़क की देखरेख का जिम्मा एडी प्रोजेक्ट के पास है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जरूरत अनुसार इस सड़क की मरम्मत की जाती रही है। उन्होंने कहा कि प्रीणी हामटा रोड की दुर्दशा इस रोड को पर्यटक वाहनों के लिए खोले जाने के बाद हुई है। पर्यटक सीजन में सैकड़ों वाहन इस सड़क पर दौड़ते हैं, जिससे इस सड़क को दुरुस्त करना आसान नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि फिर भी प्रोजेक्ट अपनी ओर से इस सड़क पर यातायात सुचारू बनाए रखने के प्रति गंभीर है। कहा कि प्रीणी हामटा रोड की टायरिंग मैटलिंग का कार्य दो दिन पूर्व शुरू कर दिया गया है। शुरू में मुख्य सड़क से  दो किलोमीटर सड़क को पक्का किया जा रहा है। जबकि बाकी सड़क को भी धीरे-धीरे सुधार लिया जाएगा।