हाॅलमार्किंग वाले आभूषण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज

 खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने दीपावली तक बाजार में हाॅलमार्किंग वाले आभूषण उपलब्ध कराने के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं ।उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने विभाग को इस मामले में ठोस प्रयास करने को कहा है ताकि दीपावली के अवसर पर बाजार में उच्च गुणवत्ता के आभूषण उपलब्ध हो । उन्होंने कहा कि देश में इस त्योहार के अवसर पर आभूषण खरीदने की परम्परा हैं लेकिन कई बार आभूषणों की धातु में अशुद्धी या मिलावट होने की शिकायतें मिलतीं हैं।उल्लेखनीय है हाॅलमार्किंग को अनिवार्य बनाने की प्रक्रिया चल रही है। आभूषणों पर अब हाॅलमार्किंग के साथ उत्पादक का नाम भी होगा जिससे शिकायत मिलने पर आसानी से उसकी पहचान की जा सके। सोने के 14, 18 और 22 कैरेट के मानक पहले ही तैयार किये जा चुके हैं ।