हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर अनोगा स्कूल ने किया पोस्ट, रैली निकाल जगाया अलख

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

फेसबुक पर दिया स्वच्छता का संदेश

चंबा –शिक्षा खंड सुंडला के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला अनोगा में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही इसी दिन स्वच्छता पखवाड़े का भी समापन किया गया। पहली सिंतबर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्कूल में प्रतिदिन स्वच्छता व हिंदी भाषा पर विभिन्न विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी फेरिस्त में पलहे दिन बच्चों ने स्वच्छता शपथ ली। वहीं, अगले दिन जागरूकता के लिए अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अध्यापकों व बच्चों ने अपना स्वच्छता संदेश पोस्ट किया। इसी प्रकार हिन्दी भाषा पर भी मुहावरे, लिंग बदलो, वचन बदलो, विराम चिंह, शब्द भेद व अन्य थीमों पर प्रतिदिन गतिविधियां आयोजित की गई। बच्चों को वैज्ञानिक तरीके से हस्त प्रक्षालन के छह स्टेप शिक्षकांे की ओर से सिखाएं गए, वहीं बाद मंे बच्चों ने इसका प्रदर्शन पाठशाला के साथ लगते गांव में जाकर ग्रामीणों के समक्ष किया। बच्चों ने लोगों को जागरूक करते हुए एक स्वच्छता रैली भी निकाली जिसमें स्वच्छता के लिए जोरदार नारे लगाए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कवि उत्तम सूर्य का स्कूल के बाल प्रधानमंत्री मनीष ने बैच लगा कर स्वागत किया गया। इसके बाद आयोजित की गई प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में चार दलों ने भाग लिया। इसमें मुंशी प्रेम चंद दल के आरुष कपूर व मनीष कुमार प्रथम स्थान पर व महादेवी वर्मा दल की मिनाक्षी देवी और श्रुति राणा दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर सभी बच्चों ने जहां अपनी कविताएं मुख्यातिथि जी को सुनाई, तो वहीं उत्तम सूर्यवंशी ने भी अपनी कविताओं से बच्चों का मन मोह लिया।  मुख्य अतिथि ने कनिष्ठ अध्यापक युद्धवीर टंडन को अपनी साझा पुस्तक बजमे हिंद भेंट की। उन्होंने बच्चों को कापियां पेन व 1100 रुपए की राशि भेंट की। साथ ही छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App