हिंदी-पहाड़ी तरानों पर झूमा सुबाथू

By: Sep 8th, 2019 12:20 am

गुग्गा माड़ी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा, गौरव व ममता भारद्वाज ने मचाया धमाल

सुबाथू –ऐतिहासिक श्री गुग्गा माड़ी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के साथ-साथ ममता भारद्वाज  व वायस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल के नाम रही। इस मौके पर एडीएम सोलन विवेक चंदेल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। एडीएम सोलन विवेक चंदेल ने माड़ी में छडि़यों का स्वागत किया। जिसके बाद सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या के दौरान हजारों की संख्या में मौजूद जनता को रूद्राक्ष बैंड के कलाकारों ने अपनी धुनों से बांधे रखा। उसके बाद ममता भारद्वाज ने मंच संभाला। ममता ने हिंदी पहाड़ी गाकर आए हुए दर्शकों का खूब मनोरजन किया। ममता ने तेरी गालियां तेरी गलियां, मिलेे हो तुम बड़े नसीबों से मुझे, बांहो में चली आयो, तेरा मेरा प्यार अडिये बचपन रा, एक अध्या मंगाया जा रे मेरा पीने रा जीऊ बोलेरिअ, पल पल याद तेरी पर ओडियंस को खूब नचाया। इसके बाद वाइस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल ने भी अपनी प्रस्तुति से जमकर लोगों की तालियां बटोरी। उन्होंने तेरी याद साथ है बस तेरी याद साथ है, मैं जहा रहंू, गुड नाल इश्क मिठा, तेरा बापू जिम्मेदार, चीटे सूट पे दाग पे गए सहित अन्य हिट पंजाबी गीतों पर लोगों को नचाया। कार्यक्रम के अंत में ठीक 9ः25 पर सिटियों ओर बैंड की धुन पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने धमाकेदार एंट्री मारी। कुलदीप शर्मा ने इस दौरान अपना फेमस पहाड़ी नाटी तेरा मेरा प्यार बच्चपनो रा से कार्यक्रम की शुरुआत की। नाटी किंग ने अपने कार्यक्रम में हिट पहाड़ी नाटी शिमले रे बाजारे प्यारिया, रुमतिए नाटिया गाकर आए हुए सभी दर्शकों को नाचने के लिए विवश कर दिया। शर्मा ने कुल्लू मनाली लगा मेला, रोहड़ू जाना मरी अम्यी, चाय रा घुट पीना, रंग डालना चुना हो, पलो झटके हमरो पालो झटके, कजरा महोबत वाला व कई अन्य हिट पहाड़ी नाटियां गरकर सांस्कृतिक संध्या को चार चांद लगा दिए।  नाटी किंग पहाड़ी गीतों से दूसरी संास्कृतिक संध्या को यादगार बनाते हुए हजारों युवा के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी। कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुती में अपनी शुरुआती सफलता का श्रेय एडीएम विवके चंदेल को देते हुए हजारों युवाओं को नशे को हिमाचल से खत्म करने का आह्वान भी किया। इस मौके पर प्रधान रवि शर्मा, मंच संचालक वेनी प्रसाद छावनी उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, वार्ड सदस्य मनीष गुप्ता, सुमित गिल, आरिता शर्मा, विनोद मारवाह, हेमराज शर्मा, पंकज गुप्ता, पुष्प अग्रवाल, सुनील थापा, सहित मेला कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

नाटी किंग ने बाबा रघुवंशी की प्रशंसा की

दूसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान नाटी किंग ने बाबा रघुवंशी की भी जमके तारीफ की और उनके हिट गाने की चार लाइन मेरा भोला है भंडरी करे नन्दी की सवारी गाकर माहौल को बदल दिया। कुलदीप शर्मा ने कहा की वास्तव में बाबा रघुवंशी बहुत ही भोले है और उन पर भोले बाबा की पूरी कृपा बनी हुई है।

आज अमरिंद्र बॉबी मचाएंगे धमाल

मेले की अंतिम रात्रि सांस्कृतिक संध्या में अमरिंदर बॉबी, श्रुति शर्मा व कार्तिक शर्मा अपनी धमाकेदार प्रस्तुति पेश करेंगे।

नाटी किंग से सेल्फी लेने को लगा फेन्स का तांत

गुग्गा माड़ी मेले की दुसरी सांस्कृतिक संध्या खत्म होते ही नाटी किंग से फोटो और सेल्फी लेने वाले फेन्स का हजूम लगा गया। फोटो लेने वाले लोगों की इतनी भीड़ मंच पर इकट्ठी हो गई की उन्हें संभालने के लिए पुलिस को भी मंच पर पहुंचना पड़ा। करीब आधे घंटे अपने फैन्स के साथ फोटो व सेल्फी लेने के बाद नाटी किंग अपनी मंजिल की और निकले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App