हिमाचल को नई पहचान दिलाएंगे करण दियोल

By: Sep 18th, 2019 12:05 am

धर्मशाला – पहाड़ी राज्य देवभूमि-वीरभूमि और यहां की खूबसूरत वादियों के कारण मिनी बालीवुड के नाम से जाने वाले हिमाचल को सही मायनों में अब असली पहचान मिल पाएगी। अब तक बालीवुड में हिमाचल को बाहरी राज्य और अन्य देश के रूप में ही दिखाया जाता रहा है। अब पहली बार हिमाचल की वादियों और पर्यटन कारोबार को केंद्र में रखकर बड़े पर्दे की कहानी बनाई गई है। इतना ही नहीं हिमाचली कहानी होने के साथ प्रदेश के कलाकारों को भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में लिया गया है। बालीवुड के ही-मैन सन्नी दियोल ने हिमाचल पर आधारित खूबसूरत लव स्टोरी ‘पल-पल दिल के पास’बनाई है। इसमें सन्नी के बेटे करण दियोल संग हिमाचल के शिमला की रहने वाली सहर बांबा और हिमाचल के प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी बालीवुड में डेब्यू करेंगे। इसके अलावा भी एक दर्जन से अधिक हिमाचली चेहरों को फिल्म में विभिन्न भूमिकाओं में लिया गया है। बता दें, सन्नी दियोल ने अपने बेटे करण दयोल को लेकर ‘पल-पल दिल के पास’ फिल्म बनाई है। फिल्म को सन्नी दियोल ने ही प्रोड्यूस व डायरेक्ट किया है। सन्नी हिमाचल और मनाली को अपना दूसरा घर भी मानते हैं और छुट्टियां मनाने के लिए लगातार प्रदेश में पहुंचते रहते हैं। इस बार उन्होंने हिमाचल में पहुंचकर कई दिनों तक कुल्लू, मनाली, रोहतांग, लाहुल-स्पीति सहित अन्य खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग की है। अब ‘पल-पल दिल के पास’ 20 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

इन फिल्मों ने भी बढ़ाई देवभूमि की शान

  1. एक चादर मैली सी — पालमपुर
  2. लव इन शिमला — शिमला
  3. करीब — रिवालसर/शिमला
  4. पाप — लाहुल-स्पीति
  5. रॉकस्टार — धर्मशाला/मनाली
  6. ट्यूबलाइट — मनाली


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App