हिमाचल में चार दिन बंद रहेंगे बैंक

By: Sep 21st, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश में इस माह के आखिर में चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। लंबित मागों को लेकर बैंक अधिकारी वर्ग ने 26-27 सितंबर को हड़ताल का ऐलान कर दिया है। 28 को चौथ शनिवार व 29 को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में राज्य में जनता को लेन-देन से संबंधित कार्य के लिए चार दिन की परेशानियां झेलनी पडे़ंगी। राज्य में इस दौरान बैकों में सभी तरह के कार्य ठप रहेंगे। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी महासंघ ने बैकों के महाविलय और वेतन वृद्धि के मुद्दों को लेकर रोष प्रकट किया है। इसके विरोध में देशव्यापी हड़ताल की जा रही है। हिमाचल में भी इस दौरान दो दिन तक बैंक बंद रहेंगे। शुक्रवार को शिमला में बैंक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गईर् है, जिसमें उक्त हड़ताल को लेकर रणनीति बनाई गई है। प्रदेश महासचिव गोपाल शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा बैंकों के विलय की जिस प्रकार से घोषणा की गई है, उससे बैंक बोर्ड्स तथा बैंकिंग कंपनी अधिनियम 1970 एवं 1980 का मजाक उड़ाया गया है और स्पष्ट कानूनी प्रावधानों व दिल्ली उच्च न्यायालय के निदोर्शों के बावजूद बैंक बोर्ड में अधिकारी और कर्मचारी निदेशकों को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। किसी भी सूरत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों व इसके अधिकारियों-कर्मचारियों के हितों के विरुद्ध लिए गए गैरकानूनी निर्णयों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा बैंक विलय के लिए बताए गए कारण भ्रामक हैं तथा तथ्यों के विपरीत हैं। विलय का निर्णय वित्त मंत्री द्वारा सरकार के पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने की दिशा में बताए गए एक उत्पे्रक्ष होने के बजाय प्रमुख बाधा होगा। सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के विलय करके चार नए बैंकों के निर्माण कैनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया-आंध्र बैंक-कारपोरेशन बैंक, पीएनबी ओरिएंटल बैंक-यूनाइटेड बैंक, इलाहाबाद बैंक-इंडियन बैंक का विलय केवल उन्हें बड़ी बैलेंस शीट बनाने में व एनपीए और नुकसान को छिपाने के लिए सक्षम करेगा और यह एनपीए वसूली के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए परिवर्तन किया गया है।

नवंबर में होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

बैंक अधिकारी महासंघ के महासचिव गोपाल शर्मा ने कहा कि अगर बैंक कर्मचारियों की मागों पर मंथन नहीं किया गया, तो दो दिवसीय हड़ताल के बाद नवंबर माह के दूसरे सप्ताह के दौरान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App