हिमाचल में महंगा होगा पेट्रोल-डीजल

By: Sep 24th, 2019 12:07 am

सरकार ने बढ़ाया वैट, पेट्रोल के एक रुपए 12 पैसे, डीजल के एक रुपए 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ेंगे दाम

शिमला – हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल के दाम एक रुपए 12 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम एक रुपए 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ेंगे। जयराम सरकार ने यहां पर पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, जिसकी नई दरें 10 दिन के बाद लागू होंगी। सोमवार को इसे लेकर अधिसूचना जारी कर लोगों से सुझाव व आक्षेप मांगे गए हैं। जानकारी के अनुसार पिछले साल जयराम सरकार ने प्रदेश के वाहन मालिकों को राहत देते हुए पेट्रोल व डीजल पर वैट की दर को कम किया था, लेकिन अब उस दर को वापस बढ़ा दिया गया है। इससे वाहन मालिकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। चूंकि पेट्रोल व डीजल जीएसटी से बाहर हैं, लिहाजा राज्य सरकार इस पर वैट लगाने के लिए अधिकृत है। सरकार इस पर चाहे जितना वैट लगाए, यह उसकी मर्जी है, मगर उसे लोगों की जेब भी देखनी पड़ती है। प्रदेश सरकार का दावा है कि हिमाचल से बाहर दूसरे राज्यों में वैट की दर अधिक है, जबकि यहां पर कम थी, इसलिए यहां पर वैट बढ़ाया जा रहा है। इससे सरकार को अतिरिक्त आमदनी होगी, लेकिन वाहन मालिकों पर बोझ पड़ेगा। वैट की नई दरें लागू होने से यहां पेट्रोल एक रुपए 12 पैसे प्रति लीटर व डीजल एक रुपए 27 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ेगा। राजधानी शिमला की बात करें तो यहां पर पेट्रोल का मौजूदा दाम 72 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर है और डीजल का दाम 64 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर है। पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में रोजाना का बदलाव होता रहता है। गौर हो कि वर्तमान में पेट्रोल पर वैट की दर 23.1 फीसदी वसूली जा रही है, जिसे सरकार बढ़ाकर 25 फीसदी करने जा रही है। इसे अधिकतम 14.5 रुपए प्रति लीटर रखा जा रहा है। वहीं डीजल पर वैट की वर्तमान दर 11.6 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 14 फीसदी किया जा रहा है। यह अधिकतम आठ रुपए प्रति लीटर हो सकती है।

जनता से मांगीं आपत्तियां-सुझाव

प्रस्तावित संशोधनों पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने अधिसूचना जारी करके  आपत्तियां व सुझाव मांगे हैं। लोगों के सुझाव आने के बाद यहां पर वैट की नई दरों को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा। नई कीमतें अगले दस दिन में लागू कर दी जाएंगी। इसमें विमानन टरबाइन ईंधन को भी जोड़ा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App