हुंडई ने सेलिब्रेट किया क्रेटा डे

नई दिल्ली – देश का पहला स्मार्ट मोबिलिटी समाधान प्रदाता हुंडई मोटर लिमिटड इंडिया (एचएमआईएल) स्थापना के बाद से सबसे बड़ा निर्यातक बन चुका है। सोमवार को हुंडई ने चार लाख से अधिक ग्राहकों के जीवन में क्रेटा के योगदान को मनाने के लिए क्रेटा दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर राहुल वाडभा ने कहा कि भारत में जीवन के हर पहलु में ग्राहकों ने हुंडई क्रेटा एसयूवी को चाहा और प्राथमिकता दी है। इस बेस्टसेलिंग उत्पाद को 27 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया, जिसमें उद्योग जगत के सबसे प्रतिष्ठित प्रतिष्ठित 2016 पुरस्कार शामिल हैं, जो एसयूवी को एक पायदान ऊपर सेट करता है, बाकी सभी इसे उस खंड में मौजूद अन्य उत्पादों के खिलाफ बेंचमार्क करते हैं। उन्होंने बताया कि इस बेस्टसेलिंग उत्पाद को 27 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिसमें उद्योग जगत के सबसे प्रतिष्ठित आईसीओटीवाई 2016 पुरस्कार शामिल हैं। जो एसयूवी को एक पायदान ऊपर स्थापित करता है। बाकी सभी इसे उस खंड में मौजूद अन्य उत्पादों के खिलाफ बेंचमार्क करते हैं।