हेलमेट न पहनने वालों को फूलों के हार

By: Sep 23rd, 2019 12:31 am

संतोषगढ़ में ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए पुलिस ने उठाया अनोखा कदम

संतोषगढ़-नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी संतोषगढ़ की ओर से रविवार को ख्बाजा मंदिर संतोषगढ़ के पास हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को अनोखे ढंग से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी, नोडल क्लब लुथड़े, विकास सभा सासन एवं पुलिस चौकी संतोषगढ़ के संयुक्त तत्त्वाधान में चलाए गए अभियान के तहत बिना हेलमेट पहने लोगों को फूलों का हार पहना कर सम्मानित किया एवं उन्हें आगे से हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलवाई गई। सड़क जागरूकता शिविर अभियान में हेलमेट पहने लोगों को चॉकलेट देकर उनकी हौसला अफजाई की और उनको सभायो की तरफ से आह्वान भी किया गया कि ज्यादा से ज्यादा आप भी अपनी तरह लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करें। नवज्योति के प्रधान नवीन कुमार ने कहा कि हर साल भारत में करीब 19000 लोग बिना हेलमेट के अपनी जिंदगी गवां बैठते हैं, अगर लोग इसके प्रति जागरूक होंगे तो यह दर काफी हद तक नीचे आ सकती है। उन्होंने कहा कि चालकों को आगे से हेलमेट पहनने की मौके पर शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर पुलिस प्रसाशन की ओर से विजय कुमार, अशोक कुमार, सतनाम सिंह, विजय कुमार, अशोक पाठक, प्यारे लाल, नोडल क्लब नेहरू युवा विकास सभा सासन के अध्यक्ष सुरेंद राणा, नोडल क्लब लुथडे़ के प्रधान भूषण कुमार, नवज्योति युथ वेलफेयर सोसायटी के सयोजक बलराम महेश,हनीश बंगड़, अमन लम्बड़,निशा कुमारी,हिमांशु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App