हैप्स के तीन फुटबाल खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट

By: Sep 29th, 2019 12:32 am

सुजानपुर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्लेयर्ज दिखाया दमखम

हमीरपुर -हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर हर क्षेत्र मंे अपना  परचम लहरा रहा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर मंे 25 से 27 तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया गया, जिसमंे विद्यालय के खिलाडि़यांे ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताआंे मंे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस क्रम मंे स्कूल की फुटबाल टीम ने जिलाभर मंे दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के तीन खिलाडि़यांे अनुज ठाकुर, रितिक लगवाल और यशस्वी का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वहीं, बॉक्सिंग मंंे सूर्या, अभिनंदन, अमन और परीक्षित ने स्वर्ण, सुजल और आर्यन ने रजत एवं विक्रांत, पुलकित, आयूष और जतिन डोगरा ने कांस्य पदक हासिल किया है। विद्यालय के चार बॉक्सर सूर्या, अभिनंदन, अमन और परीक्षित सेन का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो पहली से चार अक्तूबर तक जवाली कांगड़ा मंे आयोजित की जाएगी। दोनांे टीमांे को इस अवसर पर रनरअप ट्रॉफी प्रदान की गई है। खिलाडि़यांे तथा इनके बॉक्सिंग कोच कमल ठाकुर एवं फु टबाल कोच जिम्मी ठाकुर सहित खेल विभाग को विद्यालय निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल, विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल एवं अकादमिक प्रधानाचार्या डा. हिमांशु शर्मा ने बधाई । विद्यालय मंे आयोजित विशेष प्रार्थना सभा मंे सभी खिलाडि़यांे एवं उनके कोच कमल ठाकुर और जिम्मी ठाकुर को सम्मानित किया। इसके अलावा 30वीं सब-जूनियर खो-खो नेशनल चैंपियनशिप झारखंड धनबाद मंे दो से छह अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमंे जिला हमीरपुर से हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर की कक्षा सातवीं ‘अ’ की दो छात्राएं  गार्गी कटोच व अर्शिया इस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं जो नेशनल खो-खो मंे हिमाचल का प्रतिनिधित्त्व करेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App