होटलों में छापा… डेढ़ दर्जन जोड़े पकड़े

By: Sep 17th, 2019 12:30 am

जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की कार्रवाई, रिकार्ड में भी खामियां

ठाकुरद्वारा -डीएसपी साहिल अरोड़ा ने भारी दल बल के साथ सोमवार को जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटलों में दबिश दी। इस दौरान वहां स्थित तीन होटलों में लगभग डेढ़ दर्जन जोड़े संदिग्ध अवस्था में पाए गए।  वहीं , एसडीपीओ ने होटलों में किराए पर उक्त जोड़ों द्वारा लिए गए कमरों संबंधी रिकार्ड भी चैक किया। इस दौरान रिकार्ड में काफी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते पुलिस ने होटलों का रिकार्ड भी कब्जे में लिया गया है। वहीं संदिग्ध हालत में पाए जाने पर पुलिस ने लगभग डेढ़ घंटा जोड़ों से पूछताछ की। इस दौरान होटल मालिक व वहां पकड़े गए जोड़े भी पुलिस के सामने हाथ-पांव जोड़ते नजर आए। इसके अतिरिक्त होटलों के बाहर लगे वाहनों के भी दस्तावेज जांचने के लिए यातायात पुलिस प्रभारी कुलभूषण के नेतृत्व में टीम को लगाया गया।  दस्तावेज न होने के कारण पुलिस ने दो मोटरसाइकिल कब्जे में लिए हैं। हालांकि पुलिस ने बालिग होने की स्थिति में उक्त जोड़ों को गहन पूछताछ व विवरण दर्ज कर पूरी तसल्ली करने के बाद छोड़ दिया,  लेकिन कथित रूप से अय्याशी का अड्डा बने डमटाल के उक्त होटलों के रिकार्ड को जब्त कर उन्हें नियमों की पालना को सुनिश्चित बनाने की नसीहत भी पुलिस ने की। इस संदर्भ में डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि उन्हें काफी समय से यहां के होटलों में नियमों को ताक पर रखकर कथित रूप से प्रेमी जोड़ों को कमरे किराए पर देने की शिकायतें मिल रही थीं और पहले भी ऐसे मामले कई बार पेश आए हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App