10 दिन में दूसरी बार शेयर बाजार में नहीं हुआ कारोबार

सप्‍ताह के दूसरे दिन मंगलवार को मुहर्रम की वजह से भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. यह करीब 10 दिन में दूसरी बार है जब बाजार नहीं खुले. इससे पहले गणेश चतुर्थी की वजह से 2 सितंबर को बाजार बंद थे.

सोमवार को बाजार का हाल

बीते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला. एक वक्‍त सेंसेक्‍स 36,784.47 अंक के निचले स्तर तक गया हालांकि, बाद में यह अपने निचले स्तर से 460 अंक उबरते हुए अंत में 163.68 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 37,145.45 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 56.85 अंक या 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 11,003.05 अंक पर बंद हुआ. दरअसल, मोदी सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने पर अर्थव्यवस्था को सुस्ती से उबारने के लिए कदम उठाने का भरोसा दिलाया गया है. इससे अस्थायी रूप से निवेशकों की बेचैनी कम हुई है. इसका असर बाजार पर भी देखने को मिला है.

किन कंपनियों का क्‍या हाल

सोमवार को सेंसेक्स में – यस बैंक, मारुति, एलएंडटी, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, ओएनजीसी, एचडीएफसी और हीरो मोटोकॉर्प 4.47 फीसदी तक चढ़ गए. वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेकएम, बजाज आटो और टीसीएस में 1.50 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 129.99 अंकों की तेजी के साथ 13,494.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 115.37 अंकों की तेजी के साथ 12,709.96 पर बंद हुआ.

बहरहाल, निवेशकों को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों का इंतजार है. ये आंकड़े 12 सितंबर को आने हैं. ऐसा अनुमान है कि भारत की खुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में 10 महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंच सकती है. खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों की वजह से महंगाई ऊपर की ओर जा रही है.