100 मीटर में सतविंद्र कौर अव्वल

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में जिला एथेलेटिक्स संघ के सौजन्य एक दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ शिक्षाविद अशोक गोयल ने किया। इस प्रतियोगिता में जिला के अंडर-14 और अंडर-16 छात्र-छात्राओं एथलीटों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला एथेलेटिक्स संघ इकाई के अध्यक्ष शिवराज शर्मा, महासचिव विजय यादव, अर्जुन नागरा व लक्ष्मी चंद अत्री आदि ने बताया कि इस आयोजन के समापन पर बतौर मुख्यातिथि पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी पहुंचे और उन्होंने विजेता एथलीटों को इनाम बांटकर सम्मानित किया। लक्ष्मीरत्न अत्री व रोहित शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता के परिणामों में छात्र अंडर-14 वर्ग की 100 मीटर में प्रथम अमरनाथ, सिमरन दूसरे व दक्ष तृतीय रहे। 600 मीटर में पियुष प्रथम, चंदन कुमार दूसरे व शौर्य तृतीय। छात्रा वर्ग के अंडर-14 के 100 मीटर दौड़ में पायल वेदी प्रथम, पायल दूसरे व हर्षिता तृतीय रही। 600 मीटर में दीक्षा देवी प्रथम, अंजना दूसरे व हर्षिता तृतीय रही। लंबी कूद में दीक्षा प्रथम, तनीषा दूसरे व पायल वेदी तृतीय रही। शॉर्टपुट में साक्षी देवी प्रथम, महकप्रीत दूसरे व वानीप्रीत ने तीसरा स्थान पाया। डिस्कस थ्रो में साक्षी प्रथम, तान्या दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार लड़कों की अंडर-16 में 100 मीटर दौड़ में बंटी प्रथम, सारांश दूसरे व तुषार शर्मा तृतीय रहा। 200 मीटर में तुषार प्रथम, दूसरे सारांश व वरदान तृतीया रहा। 400 मीटर दौड़ में बंटी कुमार प्रथम, नमन दूसरे व सागर तृतीय रहे, जबकि 1000 मीटर लंबी दौड़ में नमन प्रथम, तपेंद्र दूसरे व प्रभजोत तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक स्पर्धा में कुलदीप प्रथम, अर्शप्रीत व वरदान तृतीय रहे। चक्का फेंक में कुलदीप कुमार प्रथम व ऋतिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लंबी कूद में सागर प्रथम, ऋतिक दूसरे व मयंक व नमन संयुक्त रूप से तृतीय रहे। वहीं छात्राओं के अंडर-16 वर्ग में 100 मीटर में सतविंद्र कौर प्रथम, ईरम दूसरे व महकप्रीत तृतीय रही। 200 मीटर में सतविंद्र ने प्रथम, सोनाक्षी दूसरे व गगनदीप कौर तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में प्रिया प्रथम, हरमनप्रीत दूसरे व सोनाक्षी तृतीय रही। लंबी दौड़ 1000 मीटर में गगनदीप कौर प्रथम, ईशु चौधरी दूसरे व मनीषा तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक स्पर्धा में प्रीति देवी प्रथम, प्रीति कुमारी दूसरे व राखी शर्मा तृतीय रही। डिस्कस थ्रो में प्रीति देवी प्रथम, राखी शर्मा दूसरे व प्रीति तृतीय रही। वहीं लंबी कूद में ईरम पहले, सिमरन दूसरे व नेहा तृतीय रही। इस मौके पर नगर परिषद पांवटा की चेयरपर्सन कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद गुप्ता, सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन के पूर्व प्रधान बलजीत सिंह नागरा आदि लोग मौजूद रहे।