12 छात्रों को मिली नौकरी

शाहपुर स्कूल के विद्यार्थी गुरुग्राम में मारुति ऑटोबाइल में देंगे सेवाएं

शाहपुर   -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के 12 विद्यार्थियों का चयन हरियाणा के गुरुग्राम में मारुति ऑटोमोबाइल में हुआ है। डाइट सेंटर धर्मशाला में हुए साक्षात्कार में उक्त पाठशाला के 12 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें की सभी उत्तीर्ण हुए तथा कंपनी के प्रबंधक ने उन्हें ज्वाइनिंग लैटर दिए। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा इनके रहने की सुविधा मुफ्त में की जाएगी तथा जो व्यक्ति जिस शिफ्ट में काम करेगा, उस शिफ्ट का भोजन भी उसे मुफ्त दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 हजार 500 प्रतिमाह स्टाइफन के रूप में दिया जाएगा, जो व्यक्ति काम के साथ-साथ  संबंधित व्यवसाय में पढ़ाई भी करना चाहेगा, उसे तीन साल तक यह सुविधाएं तथा वेतनमान मिलेगा। तीन साल बाद व्यक्ति के उत्तीर्ण होने पर उसे डिप्लोमा भी दिया जाएगा। इसके बाद यदि वह वहीं पर नौकरी करना चाहेगा, तो उसका मेहनताना भी बढ़ाया जाएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आटोमोबाइल अध्यापक गुरनाम सिंह मनकोटिया, मनीष कुमार स्कूल को-ऑर्डिनेटर जितेंद्र राय ने इन्हें बधाई दी। साथ ही प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने ऑफर लैटर देकर इन्हें सम्मानित किया।  गुरनाम सिंह मनकोटिया ने बताया की धर्मशाला में उक्त ट्रेड से संबंधित 70 के करीब अन्य स्थानों से भी प्रशिक्षणार्थी आए थे तथा शाहपुर विद्यालय से 12 प्रशिक्षणार्थियों ने  ही इसमें भाग लिया, जो कि सभी के सभी उत्तीर्ण हुए, जो कि विद्यालय के लिए एक बड़े गर्व की बात है।