15 दिन में जवाब नहीं तो करेंगे भूख हड़ताल

By: Sep 10th, 2019 12:01 am

पालमपुर – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने समाजसेवी संस्था की अध्यक्ष निशा कटोच  का आभार प्रकट किया है, जिन्होंने पेंशन से वंचित रिटायर कर्मियों के दर्द को समझा और सरकार को डीसी कांगड़ा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने 15 दिन का अल्टीमेटम सरकार को दिया है। अगर 15 दिन में जवाब नहीं आया तो समाजसेविका निशा कटोच ने भूख हड़ताल पर बैठने की बात भी कही है। संघर्ष मोर्चा ऐलान करता है कि अगर भूख हड़ताल हुई तो सभी पदाधिकारी  समाजसेवी एनजीओ के साथ बैठेंगे । साथ ही प्रवीण कुमार ने कहा कि जो पुरानी पेंशन बहाली को फालतू की मांग कहकर अकसर हो हल्ला करते हैं, उनके लिए नसीहत है कि वे अपने बच्चों के बारे में सोचें, क्योंकि अगर उन्हें सरकारी नौकरी मिलती है, तो बुढ़ापे में वे भी पेंशन से वंचित रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम तब तक पेंशन की मांग करेंगे जब तक एक विधान के तहत समानता नहीं आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App