15 हजार की आबादी डेपुटेशन डाक्टर के हवाले

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब –उपमंडल पांवटा साहिब के गिरिपार के शिलाई क्षेत्र के मस्तभौज की करीब 15 हजार की आबादी का स्वास्थ्य रामभरोसे है। यह विधायक शिलाई हर्षवर्धन चौहान का गृहक्षेत्र है। यहां की पीएचसी पर पिछले कई वर्षों से नियमित चिकित्सक नहीं है। कफोटा सीएचसी से सप्ताह में दो दिन एक चिकित्सक यहां पर डेपुटेशन पर आता है। बाकी के दिन लोगों के लिए भारी पड़ जाते हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे सरकार ने उन्हें कह रखा है कि सप्ताह के पांच दिन बीमार मत पड़ना वरना मुश्किल हो जाएगी। अब बीमारी बोलकर तो नहीं आती। जानकारी के मुताबिक मस्तभौज की तीन पंचायतों के नौ गांव व आधा दर्जन से अधिक उप गांव के लिए सरकार द्वारा खोली गई पीएचसी जाखना मंे स्टाफ की कमी है। यहां पर पिछले कई साल से नियमित चिकित्सक नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र का जिम्मा फार्मासिस्ट ने संभाला हुआ है। क्षेत्र के निवासी कांडो च्योग पंचायत के प्रधान माया राम चौहान, माशु के सूरत सिंह चौहान, लाला नारायण चौहान, सुरेंद्र चौहान, शरली के कुंदन सिंह शास्त्री, ग्यार सिंह चौहान, आदर्श सेवा संस्था के कार्यकर्ता ओम प्रकाश, प्रदीप सिंह, शूरवीर सिंह, सतपाल सिंह, जगत सिंह चौहान आदि का कहना है कि जाखना में कई सालों से नियमित चिकित्सक नहीं है। सरकार को इस इलाके की स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देना चाहिए। क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान को भी अपने गृहक्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने के लिए प्रयास करने चाहिए। उनका इलाका स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी पिछड़ा हुआ है। आपात स्थिति मंे उन्हें निजी वाहन लेकर उत्तराखंड के विकासनगर और हर्बटपुर जाना पड़ता है जिससे उन्हें अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों ने सरकार से मांग की है कि जाखना पीएचसी में जल्द से जल्द नियमित चिकित्सक भेजें वरना वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में अन्य रिक्त पड़े पदों को भरने की भी सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है। उधर, इस बारे बीएमओ राजपुर डा. अभय देओल ने बताया कि उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों को जाखना में चिकित्सक के खाली पद का ब्योरा भेजा है। उम्मीद है कि जल्द ही कोई चिकित्सक यहां तैनात कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App