1500 मीटर रेस में मोहम्मद आयूब फर्स्ट

By: Sep 22nd, 2019 12:30 am

चौगान में अंडर-19 जिला स्तरीय एथलेटिक मीट का आगाज, जिला के 35 स्कूलों के 350 छात्र दिखाएंगे हुनर

चंबा –ऐतिहासिक चौगान में शनिवार को छात्र वर्ग की चार दिवसीय अंडर-19 जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर देवेंद्र पाल ने बतौर मुख्यातिथि, जबकि गर्ल्ज स्कूल चंबा की प्रिंसीपल नीलम वर्मा विशेषातिथि के तौर पर मौजूद रहीं। उन्हांेने दीप प्रज्वलित करने के साथ ही छात्र खिलाडि़यों के मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में चंबा जिला के 35 पाठशालाओं के 350 छात्र खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन हुए पंद्रह सौ मीटर दौड़ के मुकाबले में साहो के मोहम्मद आयूब ने पहला, हाई स्कूल प्लयूर के लाल हुसैन ने दूसरा और कीडी के भवनेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। ज्वेलिन थ्रो के मुकाबले में जसौरगढ़ के दलीप पहले, कीडी के नागेश दूसरे और ब्वाय स्कूल चंबा के हिमांशु तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले राजकीय आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के कार्यवाहक प्रिंसीपल एवं प्रतियोगिता के संगठन सचिव राजेश कश्यप ने मुख्यातिथि व विशेषातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि देवेंद्र पाल ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियों से जहां शारीरिक विकास होता है वहीं प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। संगठन सचिव राजेश कश्यप ने प्रतियोगिता आयोजन की विस्तृत रूपरेखा पर जानकारी दी। समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर खेल प्रभारी योगेश चौणा, डीएसएसएसए के उपाध्यक्ष सुधीर सहगल, सरोल पाठशाला की प्रिंसीपल मंजु जर्याल, लुड्डू पाठशाला के प्रिंसीपल जितेश्वर सूर्या व शक्तिदेहरा पाठशाला के हैडमास्टर परीक्षित शर्मा के अलावा विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App