159 परिवारों को बांटे गैस कनेक्शन

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

धर्मपुर(सोलन)-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा प्रदेश सरकार की हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना ने न केवल महिलाओं के जीवन को सरल बनाया है अपितु पर्यावरण संरक्षण में भी बहुमूल्य योगदान दिया है। डा. सहजल रविवार को सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। डा. सहजल ने इस अवसर पर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत ग्राम पंचायत गांगुड़ी, गढ़खल सनावर, धर्मपुर, रौड़ी, नाहरी, चेवा, काबा कलां, कोरों कैंथड़ी, जंगेशु, प्राथा, कोट बेजा तथा बाडि़यां के 159 पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना महिलाओं के लिए विशेष रूप से वरदान सिद्ध हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ गैस कनेक्शन पात्र परिवारों को वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। सात सितंबर 2019 तक देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ 33 लाख 9,993 गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। इस समय अवधि में हिमाचल प्रदेश में 1,36,084 परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। इनमें से सोलन जिला में 8200 से अधिक लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को इस अवसर पर दुर्गा नवमी दंगल समिति सुबाथू की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत आंजी मातला के प्रधान खुशी राम, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शामिल, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App