16 दिन से पानी न आने पर फूटा महिलाओं का गुस्सा।

By: Sep 3rd, 2019 2:00 pm

कुपवी बाजार में 16 दिन से ठप पेयजल आपूर्ति को लेकर महिलाओं के सब्र का बांध आखिर टूट ही गया । विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली से नाराज महिलाओं ने विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। महिलाओं ने आईपीएच के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जेई व एक्सईएन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने आरोप लगाया कि आईपीएच विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते बाजार ही नही, आसपास के कई गांव में पीने के पानी की गम्भीर समस्या बनी हुई है। लोगों को दो किलोमीटर दूर जुडु गांव के पास से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जेई आईपीएच प्रेम ठाकुर ने बताया कि १७ अगस्त को क्षेत्र में हुई बारिश के कारण पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई थी। सोमवार शाम तक पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी है। अन्य गांव के लिए भी शीघ्र आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App