17 हजार फुट ऊंचा एलियास ग्लेशियर किया फतह

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

कुल्लू  –प्रेस क्लब ऑफ  कुल्लू की टीम ने 17 हजार फुट ऊंचा एलियास ग्लेशियर को फतह कर दिया है। यह ग्लेशियर उक्त टीम ने कुल्लू से छह दिन की यात्रा के बाद फतह किया है और गत बुधवार को टीम वापस कुल्लू पहुंची है। टीम के यहां पहुंचते ही प्रेस क्लब के लोगों ने स्वागत किया है और प्रेस क्लब के इस साहसिक कार्य की सराहना की है। टीम एक गाइड एवं पोर्टर को लेकर रवाना हुई था। गौर रहे कि प्रेस क्लब ऑफ  कुल्लू के ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के संदेश को पश्चिमी हिमालय में फैलाने के लिए चार सदस्यीय दल रवाना हुआ था। यह दल पर्यावरण व बेटी बचाओ का संदेश लेकर लाहुल-स्पीति की संस्थाओं से भी मिल रहा है। इसके अलावा ग्लेशियरों को बचाने का संदेश लोगों तक पहुंचना प्रमुख उद्देश्य था। प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने इस साहसिक एवं हिमालय बचाओ दल को हरी झंडी देकर गत 13 सितंबर को रवाना किया था, जबकि आरएम केलांग ने 14 सितंबर को लाहुल से टीम को रवाना किया। कुल्लू से रवाना किए गए प्रेस क्लब के चार सदस्यीय दल में दो बेटियां भी शामिल रहीं।  यह दल प्रेस क्लब के ब्रैंड एंबेसेडर एवं प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद किशन लाल की अगवाई में पश्चिमी हिमालय के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लिए रवाना हुआ था।  दल में नन्हीं पर्यावरणविद कल्पना ठाकुर के अलावा प्रेस क्लब की उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा भी शामिल रही। नन्ही पर्यावरणविद एवं प्रेस क्लब की ब्रैंड एंबेसेडर कल्पना ठाकुर वह शख्सियत है, जो बचपन से पेड़ों को भाई मानती है और राखी बांधकर उनकी रक्षा करती है। वर्तमान में दो वर्ष से प्रेस क्लब के हिमालय बचाओ अभियान में जुटी हुई हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में इस नन्ही पर्यावरणविद को ठाकुर वेदराम मेमोरियल पुरस्कार के अलावा अन्य कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।  वहीं, कमलेश वर्मा लेखनी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपना सहयोग कर रही हैं। वहीं, समय-समय पर रक्तदान भी करती हैं। पर्यावरण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर बेटियों में बेहद जुनून है तथा आज एलियास चोटी अभियान को जीत कर नाम कमाया है। यही कारण है कि ये दोनों बेटियां प्रेस क्लब का यह संदेश लेकर जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के भ्रमण पर निकली हैं।  यही नहीं, दल द्वारा हिमालय की नदियों को बचाने के बारे में गांवों के लोगों और संस्थाओं को जागरूक किया गया, ताकि हिमालय की नदियां स्वच्छ रह सकें और दुनिया के कई देशों को सिंचित करती रहे। टीम लीडर एवं ग्रीनमैन किशन लाल ने बताया की यह टीम 13 सितंबर को कुल्लू से लाहुल की ओर रवाना हुई और इस दिन मुलिंग गांव में रात्रि ठहराव के बाद दूसरे दिन  आरएम लाहुल-स्पीति मंगल चंद मनेपा ने टीम को लाहुली परंपरानुसार केलांग से रवाना किया। इस दिन टीम रशल गांव में रात्रि ठहराव के बाद 15 सितंबर को सुबह 4.30 बजे एलियास टॉप के लिए रवाना हुआ। प्रेस क्लब के चेयरमैन राजीव शर्मा व प्रधान सहित तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस कार्य की सराहना करते हुए दल की कामयाबी को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि प्रेस क्लब ऑफ  कुल्लू लेखनी के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी बेहद सराहनीय कार्य कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App