18 मील में मिशन जीरो पर अलख

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

पतलीकूहल-मनाली के 18 मील में जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट सहभागिता हमारी और आपकी के तहत जीरो मिशन की जानकारी दी गई। बता दें कुल्लू पुलिस द्वारा अगस्त माह से जिला में सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर कम करने के लिए जीरो मिशन की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत जिला के सभी विकास खंडों में पुलिस अधिकारियों व टीम सहभागिता के सहयोग से वाहन चालकों व आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है।  इस दौरान थाना प्रभारी पतलीकूहल दया राम ने विशेष रूप से उपस्थित होकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में बहुत सी जिंदगियां सड़क दुर्घटना में खत्म हो रही हैं। इस दौर को कम करने के लिए जिला पुलिस का यह प्रयास है कि सभी वाहन चालकों को वाहन चलाने की उचित तरीकों का ज्ञान दिया जाए। इस अभियान के तहत रविवार को विकी बाबा राज्य अध्यक्ष प्राउड ऑफ  नेशन एनजीओ हिमाचल प्रदेश व इनकी टीम के तत्त्वावधान में भांग अखाड़ो आंदोलन का आयोजन भी किया गया, जिस दौरान 18 मील राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ  उगी भांग को नष्ट कर दिया गया। जिला संयोजक सहभागिता-हमारी और आपकी बीजू ने सभी को प्रोजेक्ट सहभागिता के तहत नशे से बचने के लिए जागरूक किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App