184 मरीजों की फ्री में आंखें जांचीं

पार्वती पावर स्टेशन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन, तीन को व्हील चेयर बांटीं

भुंतर –जिला कुल्लू के पार्र्वती पावर स्टेशन में गुरुवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सीएसआर-एसडी योजना के तहत रोटरी आई हॉस्पिटल, रुआड़ू कुल्लू के सहयोग से करवाए गए इस कैंप में निःशुल्क नेत्र जांच की गई और स्वास्थ्य सलाह दी गई। शिविर का उद्घाटन पार्वती-तीन के मुख्य महाप्रबंधक, सीबी सिंह ने किया। शिविर में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी विशेष रूप से शिरकत की व नेत्र जांच हेतु मरीजों और ग्रामीणों से मुलाकात की। इस अवसर पर बंजार बस हादसे के तीन प्रभावितों को विधायक द्वारा पार्वती तीन के सौजन्य से व्हील चेयर भी प्रदान की गई। इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डा. रवि गर्ग द्वारा क्षेत्र के 184 मरीजों की आंखों की जांच की गई और जरूरतमंदों को चश्मे व दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध करवाई गईं। विशेषज्ञों द्वारा 30 मरीजों का मोतियाबिंद का आपरेशन भी रोटरी अस्पताल में किया जा रहा है जिसका खर्च पार्वती-तीन पावर स्टेशन द्वारा वहन किया गया। मरीजों ने इस मौके पर शिविर के आयोजन के लिए पावर स्टेशन प्रबंधन का आभार जताया। इस अवसर पर पार्वती-तीन के महाप्रबंधक कोमल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवराज, वरिष्ठ मुख्य चिकित्सा उप अधिकारी डा. इंदु व डा. वीपी सिंह तथा उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) संजीव गुलेरिया व वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) विजय सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) एसआर गुप्ता व अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।