2.5 करोड़ से बनेगा ब्वायज होस्टल

नौणी में डा. पीएस पांडे ने किया उद्घाटन,छात्रों को मिलेगी सुविधा

नौणी -डा. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में डा. पीएस पांडे ने विश्वविद्यालय में नवनिर्मित नटराज ब्वायज होस्टल का उद्घाटन किया। इस चार मंजिला इमारत का निर्माण 2.5 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। 98 छात्रों के इस होस्टल के निर्माण के लिए आईसीएआर द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की है। डा. पांडे ने विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रयोगात्मक खेतों का भी दौरा किया और वैज्ञानिकों और छात्रों के काम की सराहना की। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के शिक्षा योजना और गृह विज्ञान प्रभाग के सहायक महानिदेशक डा. पीएस पांडे ने छात्रों को नौकरी ढूंढने की बजाय नौकरी प्रदाता बनने का आग्रह किया। डा. पांडे  शुक्रवार को डा. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं ंवानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान नए छात्रों को संबोधित कर रहे थे। छात्रों को योगभारती, सोलन के समन्वयक योगचार्य श्रीनिवास मूर्ति के विचारों को सुनने का भी मौका मिला, जिन्होंने फिटनेस और भोजन की आदतों में सुधार के टिप्स दिए। इस अवसर डा. पांडे ने आईसीएआर की मान्यता प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने देश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में नौणी विवि द्वारा 12वां स्थान हासिल करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रशंसा की। वहीं कुलपति डा. परविंदर कौशल ने छात्रों को एक बेहतरीन शैक्षिक वातावरण प्रदान करने में विश्वविद्यालय का समर्थन करने के लिए आईसीएआर और डा. पांडे को धन्यवाद दिया। शिक्षा योजना प्रभाग के एडीजी ने नए छात्रों को संबोधित करने के लिए नौणी विवि को चुना। डा. कौशल ने विश्वविद्यालय को विश्व स्तरीय संस्थान बनाने के लिए बुनियादी ढांचे और शैक्षिक सुविधाओं में सुधार के लिए आईसीएआर के समर्थन की मांग की। इस मौके विश्वविद्यालय के अधिकारी, छात्र और संकाय मौजूद रहे।