20 डालर की एंट्री फीस मंजूर नहीं

करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री का पाक को जवाब

डेरा बाबा नानक  – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने गुरुनानक देव के 550वें ऐतिहासिक   प्रकाश पर्व के मद्देनजर करतारपुर कॉरिडोर के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया और नगर को जाने वाली सड़कों को चौड़ा करने के लिए 75.23 करोड़ रुपए को मंजूरी दी। इस दौरान अमरिंदर ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान द्वारा वसूली जा रही 20 डालर प्रति यात्री की एंट्री फीस को जजिया टैक्स करार दिया है। साथ ही मांग की है कि इस फीस को कम किया जाए। कैप्टन ने कहा कि कॉरिडोर का इस्तेमाल कर करतारपुर साहिब जाने वाले प्रति श्रद्धालु 20 डालर लिए जाने की पाकिस्तान की शर्त हमें कतई मंजूर नहीं है। इस संबंध में केंद्र सरकार से बात की जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने गुरुवार को करतारपुर कॉरिडोर के कार्यों का जायजा लिया, जिसमें इस ऐतिहासिक पर्व पर लगने वाली हेरीटेज स्ट्रीट तथा फूड स्ट्रीट के निर्माण के लिए 3.70 करोड़ रुपए मंजूर किए तथा विभिन्न विभागों को प्रकाश पर्व समारोहों के मद्देनजर जारी विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान कैप्टन सिंह ने यहां भारत-पाकिस्तान सीमा पर करतारपुर कॉरिडोर निर्माण कार्र्यों का निरीक्षण किया तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट निर्माण प्रोजेक्ट को भी देखा। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से बातचीत की। ऐतिहासिक नगरी डेरा बाबा नानक विकास प्राधिकरण की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी शीर्ष अधिकारियों को प्रकाश पर्व समारोहों से संबंधित सभी प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

दूरबीन से करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन

मुख्यमंत्री ने सीमा पार स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दूरबीन के जरिए दर्शन किए। इस मौके पर अगली कैबिनेट बैठक ऐतिहासिक नगर बटाला में कराने का फैसला किया।