21 दिन में करो सड़क की टायरिंग

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

मंडे मीटिंग में डीसी ने वरिष्ठ अधिकारियों को दिए आदेश

चंबा -डीसी विवेक भाटिया ने एनएच अधिकारियों को नया बस अड्डा के समीप क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कर इसे चार दिन के भीतर यातायात परिचालन हेतु खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भरमौर चौक से करियां तक सड़क की टायरिंग व गड्ढे ठीक करने का कार्य भी 21 दिन के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह आदेश सोमवार को जिला के वरिष्ठ अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान दिए। डीसी विवेक भाटिया ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में 04 स्कूलों के विद्यार्थियांें के लिये संयुक्त रूप से मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने के निर्देश दिउ इस शिविर मंे डीसी व जिला के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने स्कूलों में बैग फ्री डे को गतिविधि केंदिद्रत बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस दिन ग्रुप एक्टिविटीज आयोजित करने पर विशेष रूप से प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने बैग फ्री डे को स्वच्छता आधारित गतिविधियां, अंतर कक्षा प्रश्नोतरी व भाषण प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को अध्यापकों व आपस में संवाद के लिए भी बैग फ्री डे महत्वपूर्ण मौका होता है। विवेक भाटिया ने स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान व हिम केयर योजना को दक्षतापूर्ण तरीके से कार्यान्वित करने के निर्देश दिए। डीसी ने नगर परिषद अधिकारियों को चंबा में कार्यरत सभी सरकारी कार्यालयों द्धारा कूड़ा-कर्कट पृथीकरण से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो कार्यालय कूडा कर्कट का सही रूप से पृथीकरण नहीं कर रहे हैं उनकी सूची भी तैयार की जाए। उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को न्यू बस अड्डा में नीले व पीले रंग के दो डंपर रखने व बस अड्डा स्थित सभी दुकानों में दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में पोषाहार, लैंड बैंक, विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थापित करने, आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण व छात्रों के लर्निंग लेवल को बढ़ाने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल व एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App