22 सितंबर को होगा सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन

पांवटा साहिब –सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन आगामी 22 सितंबर को किया जाएगा। इस गठन के लिए एसोसिएशन ने कोर कमेटी का गठन किया है। इसके लिए पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोर कमेटी के सदस्यों के नाम फाइनल किए गए। यह कमेटी सदस्य आगामी 22 सितंबर की कार्यकारिणी के गठन में भाग लेंगे। इस कमेटी में सिरमौर जिला के शिलाई से राजेंद्र शर्मा, मंगत राम, रविंद्र चौहान, अश्वनी तोमर और जेपी शर्मा, पांवटा साहिब से दिनेश चौहान, दीपक धीमान, इतिका शर्मा और अभिषेक चौहान, रेणुकाजी से दिनेश शर्मा और केडी चौहान, पच्छाद से महबूब अली, राजेश शर्मा और विकसित, नाहन से इकबाल सहोत्रा के नाम शामिल हैं। एग्जीक्युटिव मेंबर्स में विजय नौटियाल, नुकुल चौहान, सतपाल चौहान, केशव, जतिन ठाकुर और सचिन के नाम शामिल किए गए हैं। यह जानकारी एसोसिएशन के वर्तमान प्रधान राजेंद्र शर्मा ने दी।