25 महिलाओं ने सीखी टेलरिंग

माहिली में 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर बांटे सर्टिफिकेट

कुल्लू -पीएनबी द्वारा संचालित पीएनबी आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान कुल्लू ने 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला कुल्लू के माहिली गांव में किया गया। इसमें विभिन्न गांवों व पंचायतों के 25 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम 17 अगस्त से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा। आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नवयुवक और नवयुवतियों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना है। इस प्रशिक्षण में वर्तमान समय में बाजार में प्रचलित विभिन्न तरह के डिजाइनर सूटों के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में अपना उद्यम शुरू करने के लिए उपलब्धि, प्रेरणा, सही गतिविधि की पहचान, संचार कौशल, बाजार सर्वेक्षण, वित्तीय प्रबंधन, स्वास्थ्य संबंधित, सेवी विभाग और बिजनेस गेम के माध्यम से लाभ और हानि आदि के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यातिथि पीएनबी आरसेटी निदेशक टशी नमग्याल और अतिथि संकाय चित्ररेखा व पीएनबी आरसेटी से संकाय लक्ष्मी उपस्थित रहे। पीएनबी आरसेटी निदेशक ने सभी प्रशिक्षुओं को बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व वित्तीय प्रबंधन संबंधित जानकारी दी।  प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रशिक्षुओं से कार्यक्रम का मूल्यांकन लिया और प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र बांट कर सम्मानित किया। अंत में कार्यक्रम समन्वयक  लक्ष्मी ने सभी मुख्यातिथियों और प्रशिक्षुओं का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए  हार्दिक आभार जताया।