26 आपराधिक गिरोह पहुंचाए जेल

By: Sep 17th, 2019 12:02 am

हरियाणा पुलिस की अगस्त माह में लूटमार करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 232 बेल जंपर्स भी दबोचे

पंचकूला – हरियाणा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अगस्त माह में डकैती, लूट, सेंधमारी, चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों में संलिप्त 26 आपराधिक गिरोहों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने इस अवधि में 196 उद्घोषित अपराधियों तथा 232 बेल जंपर्स को भी गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने 157 वारदातों को सुलझाने के साथ-साथ काबू किए गए गैंग के सदस्यों से 82 लाख 29 हजार रुपए की चोरी की संपत्ति भी बरामद की है। राज्य के विभिन्न जिलों से पकडे़ गए 26 गिरोह में डकैती का एक, लूट में संलिप्त 4, सेंधमारी में 3, चोरी में संलिप्त 14 तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों के चार गिरोह शामिल हैं। आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पहली अगस्त से शुरू की गई यह कार्रवाई समस्त प्रदेश में चलाए गए एक विशेष अभियान का हिस्सा थी। गिरफ्तार उद्घोषित अपराधियों और बेल जंपर्स में से कई अपराधी काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे। श्री विर्क ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा पुलिस शांतिपूर्ण और घटना मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। साथ हीए मोस्ट-वांटेड और अन्य अपराधियों को पकड़ने में वांछित परिणाम भी हासिल किए हैं। श्री विर्क ने हाल ही में कुख्यात अपराधियों पर की गई कड़ी कार्रवाई का उदाहरण देते हुए बताया कि पुलिस ने इस साल 20 जुलाई से 20 अगस्त के बीच 23 मोस्ट-वांटेड को पकड़ने के साथ-साथ विभिन्न आपराधिक वारदातों में शामिल 36 सक्रिय गिरोहों का भी पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि खुफिया और अन्य सूचनाओं के आधार पर, राज्य में अन्य कुख्यात और वांछित अपराधियों को काबू करने के ठोस प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।

आरोपियों से मिले बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ

इस दौरान पुलिस ने एनडीपीएस व अन्य मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सात किलो 503 ग्राम अफीम, छह किलो 238 ग्राम चरस/सुल्फा, 497 किलो 180 ग्राम चुरा पोस्त व 132 अवैध पिस्तौल भी बरामद की हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App