30 तोरणद्वार से होगा स्वागत

ख्योड़ नलवाड़ मेले के समापन पर बतौर मुख्यातिथि पधारेंगे सीएम

गोहर-नलवाड़ मेला ख्योड़ के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रस्तावित दौरे के सफल आयोजन को लेकर रविवार को एसडीएम कार्यालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक विनोद कुमार ने की। इस मौके पर तहसीलदार गोहर एवं कार्यकारी एसडीएम अमित शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन रमेश सिंह खालसा सहित समस्त विभागों के अधिकारियो, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों, भाजपा के पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं सहित व्यापार मंडल गोहर के अध्यक्ष एंव वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा, व्यापार मंडल चैलचौक के प्रधान शिव प्रकाश बिट्टू भी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत को लेकर मेन सड़क ख्योड़ से मेला परिसर पंडाल तक करीब 30 तोरणद्वार लगाए जाएंगे। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि व व्यापार मंडल गोहर व चैलचौक के व्यापारी मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय विश्राम गृह से मेला परिसर तक बैंड बाजे व अन्य वाद्य यंत्रों सहित बासा पंचायत मुख्यातिथि की अगवाई में एक विशाल जलेब का आयोजन किया जाएगा। सनद रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 सितंबर को जिला स्तरीय नलवाड़ मेला ख्योड़ के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। दोपहार बाद दो बजे वह मेला ग्राउंड में आयोजित की जा रही एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

ख्योड़ नलवाड़ मेले के समापन पर बतौर मुख्यातिथि पधारेंगे सीएम

गोहर-नलवाड़ मेला ख्योड़ के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रस्तावित दौरे के सफल आयोजन को लेकर रविवार को एसडीएम कार्यालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक विनोद कुमार ने की। इस मौके पर तहसीलदार गोहर एवं कार्यकारी एसडीएम अमित शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन रमेश सिंह खालसा सहित समस्त विभागों के अधिकारियो, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों, भाजपा के पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं सहित व्यापार मंडल गोहर के अध्यक्ष एंव वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा, व्यापार मंडल चैलचौक के प्रधान शिव प्रकाश बिट्टू भी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत को लेकर मेन सड़क ख्योड़ से मेला परिसर पंडाल तक करीब 30 तोरणद्वार लगाए जाएंगे। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि व व्यापार मंडल गोहर व चैलचौक के व्यापारी मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय विश्राम गृह से मेला परिसर तक बैंड बाजे व अन्य वाद्य यंत्रों सहित बासा पंचायत मुख्यातिथि की अगवाई में एक विशाल जलेब का आयोजन किया जाएगा। सनद रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 सितंबर को जिला स्तरीय नलवाड़ मेला ख्योड़ के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। दोपहार बाद दो बजे वह मेला ग्राउंड में आयोजित की जा रही एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।