330 रुपए के प्रीमियम पर दो लाख का बीमा

केसीसी बैंक ने सराहर के लोगों को पीएम जीवन ज्योति योजना पर किया जागरूक

आनी -प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपए वार्षिक प्रीमियम देकर आम लोग दो लाख रुपए तक का जीवन बीमा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। केसीसी बैंक की दुराह शाखा के प्रबंधन ने ये बात लोट पंचायत के सराहर गांव में लोगों को वित्तीय साक्षरता शिविर के दौरान बैंक प्रबंधन ने कही। इस शिविर में लोट पंचायत के ध्वांशए पानवीए डाबरए शाहए सराहर और गौरा आदि गांव के लोगों ने भाग लिया। शिविर के मौके पर प्रबंधन ने की अन्य योजनाओं से भी लोगों को अवगत करवाया। प्रबंधन की ओर से आशीष शर्मा ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खोलने, डेबिट कार्ड से पैसा निकासी, एक लाख दुर्घटना बीमा लाभ कैसे प्राप्त करें आदि पर जानकारी दी। साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष आयु के समस्त बचत बैंक खाता धारकों को मात्र 12 रुपए वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है। अटल पेंशन योजना के तहत कम से कम अंशदान में बुढ़ापे में अधिक से अधिक लाभ उठाने की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा बैंकिग समस्याओं और समाधान के बारे में भी लोगों को बताया गया। शिविर में बैंक प्रबंधन की ओर से प्रबंधक तुला देव शर्मा के अलावा आशीष ठाकुरऔर देवेंद्र गर्ग उपस्थित रहे। लोट पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर, राम लाल, मोहन लाल,  तेजा सिंह, विजेश कुमार, डा. इंद्रपाल सहित पंचायत के कई लोग और स्कूली बच्चों ने भी शिविर में भाग लिया।