350 स्टूडेंट्स का जांचा एनीमिया

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

नालागढ़ –स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ द्वारा विद्यार्थियों के लिए एनीमिया जांच व उपचार पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 350 विद्यार्थियों की एनीमिया की भी जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामशहर में यह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य शिक्षक नालागढ़ चमन लाल ने विद्यार्थियों को पोषण माह की भी जानकारी प्रदान की। इस दौरान विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ाने के लिए दो प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें हाथ धोने की विधि के छह स्टेप्स पर डेमोस्ट्रेशन प्रतियोगिता व ओआरएस के घोल की विधि बनाने की डे्रमोस्टे्रशन प्रतियोगिता आयोजित हुई। विजेताओं को स्कूल के प्रिंसीपल अनिल कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकारी पर्यवेक्षक लायक राम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता बलबिंदर, नंदिता, अनु, पारो, सोहन लाल सहित आशा कार्यकर्ता व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। स्वास्थ्य शिक्षक चमन लाल ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनीमिया (कुपोषण) का पता लगाना और समय पर सही उपचार करना व प्रत्येक व्यक्ति को पोषण के बारे में जागरूक करना है।  उन्होंने कहा कि सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसमें एनीमिया की जांच व बच्चों में कुपोषण का पता लगाना एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। कुपोषण व दस्त रोगों का शीघ्र निदान व उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित व पौष्टिक आहार पर्याप्त मात्रा में लेना अति आवश्यक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App