39 मील में दो करोड़ से बनेगा एटीसी सेंटर

By: Sep 15th, 2019 12:24 am

शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने रखी आधारशिला, भलेड़-दुल्ली-काकड़ा सड़क का किया भूमिपूजन

शाहपुर- शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने शनिवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 39 मील में दो करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले उपयुक्त प्रौद्योगिकी केंद्र (एटीसी) हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि शाहपुर में एपरोप्रेट टेक्नोलॉजी सेंटर के खुलने से स्थानीय लोगों, महिला मंडलों, पंचायतों, सहायता समूहों और छात्र-छात्राओं को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। शहरी विकास मंत्री नेे कहा कि इस केंद्र में मॉडल और प्रौद्योगिकी के लिए प्रदर्शनी हाल, 80 उपयोगकर्ताओं के लिए सम्मेलन हाल, कर्मचारियों के लिए कार्यालय,  पेंट्री और वॉश रूम तथा 10-12 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए निविदाएं मंगवाई गई हैं तथा इन्हें सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में खोला जाएगा। इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने भलेड़-दुल्ली-काकड़ा सड़क का भूमिपूजन किया। इस कार्य पर 6.50 करोड़ रुपए व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र दुल्ली, काकड़ा और चमियारा गांवो के लोगों लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सड़क का कार्य 18 महीने में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि भलेड़-दुल्ली सड़क की 512.47 लाख रुपए की डीपीआर तैयार की है तथा 22.50 लाख से भलेड़ में हैल्थ सब-सेंटर का भवन बनाया जाएगा। 72 लाख रुपए से दरीणी से भलेड़ रोड का उन्नयन, 13.50 लाख से लियोड नाले पर पुल, टल माता रोड पर 12 लाख रुपए 17.37 लाख से सल्ली से कनोल रोड कनोल से मोर्थ रोड पर 375 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च पाठशाला भलेड़ में खेल मैदान पर पांच लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष आईएमसी प्रीतम चौधरी, प्राचार्य आईटीआई लखनपाल, योगराज चड्ढा, संजीव महाजन, अधिशाषी अभियंता आईपीएच, लोक निर्माण विभाग, दीपक अवस्थी तकनीकी अधिकारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उमेश पठानिया, उपप्रधान भलेड़ सुरजीत, उज्ज्वल शर्मा, ओमी, रीना देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App