4.70 करोड़ से चमकेगी दयोल-गवैला सड़क

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

जन शिकायत कार्यक्रम में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का खुलासा; बोले, धर्मपुर का संपूर्ण विकास करना उनका लक्ष्य

धर्मपुर, संधोल-सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को जन शिकायत कार्यक्रम के तहत कनूही, छेज, लहसनी व गवैला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दयोल, कनूही, छेज, लहसनी, गवैला सड़क पर चार करोड़ 70 लाख रुपए  की लागत से टायरिंग का कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि अपनी फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत सरंक्षण योजना के तहत सोलर फैंसिंग सुविधा का लाभ अवश्य उठाएं, ताकि उनकी मेहनत से लगाई गई फसलें सुरक्षित रहें और किसान व बागबानी रात्रि में निश्चित होकर सो सकें। सरकार द्वारा इस योजना के तहत 80 से 85 प्रतिशत सबसिडी का प्रावधान है। संधोल में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे संधोल क्षेत्र में विकास योजनाओं से जुड़े निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा क्षेत्र में बनने वाले पुलों के निर्माण हेतु जल्द ही टैंडर प्रक्रिया  शुरू हो जाएगी । इन विकास योजनाओं का कार्य पूरा होने पर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।  उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास ही मेरा लक्ष्य और सपना है जिसे साकार करने मे मैं कोई कसर या कमी नही छोड़ूंगा पर इन विकास कार्यों मे जनता का सहयोग होना अति आवश्यक है ।  उन्होंने कहा कि नगैणी खड्ड पर एक करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।  उन्होनें महिला मंडल छेज को दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए, महिला मंडल विंद वदारी तथा महिला मंडल चौल बहली प्रत्येक को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की।  इसके बाद उन्होंने लोअर बैरी, अपर बैरी तथा कालत्री मे भी लोगों की समस्याएंं सुनीं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कश्मीर सिंह,  गवैला पचांयत के उपप्रधान प्रवीण कुमार, पूर्व प्रधान प्रेम सिंह गुलेरिया, महिला मंडल प्रधान सीता देवी, संधोल पंचायत की प्रधान कुमकुम खरवाल,  नेरी पचांयत की प्रधान अंजना कुमारी, कोठुंआ पंचायत प्रधान अनीता देवी, बैरी पंचायत प्रधान राकेश कुमार, घनाला पंचायत के उपप्रधान राजेश,  सोहर पंचायत प्रधान प्रदीप कुमार, पंचायत समिति सदस्य रघु दास,  दतवाड़ पंचायत के उपप्रधान राकेश कुमार तथा पूर्व प्रधान सोहर राज सिंह भनवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App