50 किलो वर्ग में इंदौरा की अरुणा छाई

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

 कालेज में महिला कुश्ती प्रतियोगिता में मनवाया प्रतिभा का लोहा

बैजनाथ –पंडित संतराम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के अधीन महिला कुश्ती इंटर कालेज प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार मेहता ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 17 महाविद्यालयों से 100 महिला पहलवान भाग ले रही हैं। कालेज में सरकाघाट, पालमपुर, नूरपुर, सुंदरनगर, मंडी, शिमला, नालागढ़, कुल्लू , हमीरपुर, बिलासपुर, इंदौरा, बैजनाथ, सोलन, चौड़ा मैदान शिमला, धर्मपुर  व लडभड़ोल से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से प्रो. राजकुमार,  बाबू राम, चरण दास, जगदीश व सेम  सिंह छह रैफरी नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर अपने संबोधन में बैजनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील  मेहता ने सभी को बधाई दी।  इस मौके पर बैजनाथ महाविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की। प्रथम दिन के मुकाबले में 50 किलो वर्ग में धर्मपुर की ज्योति,  बैजनाथ की सालन, बिलासपुर की बनिता व 53 किलो भार वर्ग में  इंदौरा की अरुणा, सरकाघाट की शिवानी, सुंदरनगर की आरती, बिलासपुर की सोनिका ,  कुल्लू की प्रियंका। व 55 किलोभार वर्ग में  सुंदरनगर की तनु, 62 किलोभार वर्ग में शिमला की सोनी ने विभिन्न किलो वर्ग में प्रतियोगिता जीती। महाविद्यालय के प्रेस सचिव प्रो. आरके पठानिया ने बताया कि शुक्रवार को इस प्रतिस्पर्धा का समापन होगा जिसके मुख्यातिथि विधायक मुलखराज प्रेमी होंगे। इस प्रतिस्पर्धा में सभी लड़कियों ने साहस पूर्वक भाग लिया। मंच का संचालन प्रो. स्वाति और गुंजन ने किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App