50 मीटर दौड़ में हर्षित-इकरा अव्वल

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब के तारूवाला में प्राथमिक पाठशालाओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

पांवटा साहिब –प्राथमिक पाठशालाओं की 26वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का तारूवाला स्कूल में शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ इंटरनेशनल सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर किया। विशेष अतिथि के तौर पर रोटरी क्लब पांवटा साहिब के प्रेजिडेंट अनिल सैणी मौजूद रहे। क्रीड़ा सचिव प्रताप तोमर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला के 14 ब्लॉक के करीब 1200 छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने परेड की सलामी ली और विधिवत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यातिथि एनपीएस सहोता ने अपने संबोधन में कहा कि यहां से जीत-हार के साथ आप अनुभव भी लेकर जाएंगे। पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है। खेल भावना का परिचय दें। प्रतियोगिता संचालन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए प्रदान किए। साथ ही कहा कि प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन व साफ-सफाई के लिए खेलकूद व सांस्कृतिक टीम में सर्वश्रेष्ठ को 2500-2500 रुपए दिए जाएंगे। इस मौके पर रोटेरियन शांतिस्वरूप गुप्ता, बीईईओ पांवटा साहिब हृदय राम, पीटीएफ जिला प्रधान नरेश ठाकुर, जिला महासचिव देवेंद्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल, स्टेट ऑडिटर यशपाल ठाकुर, स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य दीप चंद शर्मा, रोटेरियन अरविंद मारवाह, सीएचटी इंदिरा चौहान, मीरा भारद्वाज पूर्व अध्यक्ष महिला विंग, अनुराधा मोहिल वर्तमान महिला विंग अध्यक्ष, पीटीएफ पांवटा साहिब प्रधान पूर्ण तोमर, सुदर्शन ठाकुर, आशा शर्मा, जिला खेल सचिव प्रताप तोमर, रंगी लाल तोमर, सीआर शर्मा बीईईओ राजगढ़ आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रारंभिक दौर मंे हुई कुछ प्रतियोगिता में मार्चपास्ट में कफोटा ब्लॉक पहले स्थान पर रहा। वहीं 50 मीटर छात्र हर्षित सतौन पहले, ईशांत पांवटा दूसरे और विजय शिलाई तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग मंे इकरा बानो पहले, सुषमा दूसरे और वंदना तीसरे स्थान पर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App