5000 मीटर दौड़ में दिव्यांशु फर्स्ट

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

गेहड़वीं  –सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल औहर में शुरू हुई दो दिवसीय खंड और जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न पाठशालाओं के 160 खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। शनिवार को खंड व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में का शुभारंभ हुआ। खंडस्तरीय स्पर्धा में विभिन्न स्कूलों के 160 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जबकि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला भर के 360 के करीब छात्र व छात्राएं खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्यातिथि के रूप में ग्राम पंचायत औहर की प्रधान कमला संधू ने शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल के मुख्याध्यापक राजेश कुमार एवं खेल प्रभारी सुनील कुमार ने मुख्यातिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता में ऋ षिकेश की रमा ने 3000 मीटर की दौड़ जीती। जबकि इसी स्कूल की कोमल ने 1500 मीटर की दौड़ का खिताब अपने नाम किया। कंदरौर की युकता ने 800 मीटर की दौड़ जीती। हैमर फेकने में ऋ षिकेश के सरिष्ठ ने इनाम अपने नाम किया। इसी प्रकार भाला फैंकने में एसवीएम औहर की पलक ने बाजी मारी। वहीं 5000 मीटर की तेज दौड़ में ऋषिकेश के दिव्यांशु ने मेडल जीता जबकि लड़कियों में इसी स्कूल की ज्योति ने भी 500 मीटर की तेज दौड़ का खिताब अपने नाम किया। यह जानकारी खेल प्रभारी सुनील कुमार ने दी है। मुख्यातिथि ने स्कूल प्रबंधन को 3100 रुपए की राशि भेंट की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता मदनलाल राणा व रिटायर कैप्टन सतीश नड्डा विशेष रूप से आमंत्रित रहे। इनके अलावा प्रताप ठाकुर उप प्रधान, पवन कुमार,रूप लाल,धर्मपाल,तिलकराज व विपन कुमार आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App