60 किलोमीटर दूर राशन लेकर पाटणी पहुंचे हेमंत

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

पांवटा साहिब-लावारिस शवों के मसीहा के रूप में ख्याति पा चुके पांवटा साहिब के युवा समाजसेवी हेमंत शर्मा एक गरीब परिवार की मदद करने के लिए राशन लेकर पांवटा से 60 किलोमीटर दूर पीडि़त के घर पहुंचे और उन्हें राशन प्रदान किया। सरल संस्कार एंड वेलफेयर सोसायटी के संयोजक हेमंत शर्मा को पता चला कि गिरिपार के दुगाना पंचायत के दुगर्म नेड़ा क्षेत्र के पाटणी में एक गरीब परिवार को मदद की दरकार है। पता चलते ही हेमंत अपने स्वभाव के मुताबिक परिवार की मदद के लिए निकल पड़ा। उसे पता चला था कि उक्त पीडि़त परिवार मंे एक विधवा महिला और उसके बच्चे बामुश्किल से गुजर बसर कर रहे हैं तो अपने साथ राशन ले लिया और परिवार को सौंप दिया। इस बारे हेमंत शर्मा ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद वह अपने छोटे भाई के साथ पांवटा साहिब से 60 किलोमीटर दूर कफोटा के नेड़ा के पाटणी गांव गए। कफोटा तक तो वाहन सुविधा है, लेकिन वहां से आगे जंगल में करीब तीन से चार किलोमीटर का पैदल रास्ता है। पैदल ही वह उक्त विधवा महिला गीता देवी के घर पहुंच गए। वहां जाकर देखा कि विधवा औरत के चार बच्चे हैं, जिनमें से बड़े वाला बेटा अपाहिज है और दो बच्चे अन्य बीमारी से ग्रस्त हैं। इनके घर पर जाकर देखा तो न तो रहने के लिए अच्छी व्यवस्था है न रसोई है न शौचालय है। एक छोटे कमरे में ही यह घर के पांच सदस्य सोते हैं। इनके पति की मृत्यु एक वर्ष पहले हुई है और अब तक गीता देवी की विधवा पेंशन भी नहीं लगी, जिससे आय का साधन न होने के कारण बहुत ही बुरी हालत में रह रहे हैं। उन्होंने परिवार को राशन दिया तथा भरोसा दिया कि जब तक उसमें क्षमता रहेगी उनको राशन देते रहेंगे। पीडि़त परिवार ने हेमंत शर्मा का तहदिल से आभार प्रकट करते हुए उसे किसी मसीहा से कम नहीं आंका। गौर हो कि दुगाना पंचायत में आजकल विकास कार्यों में धांधली के आरोप चर्चा मंे है, जिसकी जांच हो रही है, लेकिन ऐसा मामला सामने आने के बाद से पंचायत के लिए भी शर्म की बात है कि जहां वास्तव में मदद पहुंचनी चाहिए वहां भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौर हो कि हेमंत शर्मा पांवटा साहिब में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार से लेकर अंतिम कर्मकांड आदि कार्य कर मानवता की सेवा कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने दानवीरों की मदद से एक शव वाहन भी खरीदा है, जिसमें वह 50 किलोमीटर तक निःशुल्क सेवा दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App