600 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

नवरात्र में नयनादेवी में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी खाकी, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने का भी खाका तैयार

बिलासपुर -विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी जी में 29 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्र मेलों में चप्पे-चप्पे खाकी तैनात रहेगी। दस दिनों के दौरान समूचे क्षेत्र में पुलिस के 400 व होमगार्ड के 200 जवान नवरात्र मेलों में तैनात रहेंगे। नयनादेवी में शुरू होने वाले इन मेलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर साक्षी वर्मा कार्तिकेयन की अध्यक्षता में एक अहम बैठक भी संपन्न हुई। बैठक के दौरान नवरात्र में नयनादेवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था का भी प्लान तैयार किया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था व पार्किग इत्यादि पर भी चर्चा हुई। मंदिरों में पुलिस के जवान प्रवेश द्वार से लेकर जगह-जगह तैनात रहेंगे। पुलिस के जवान सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं को गाइड भी करेंगे। मंदिर में भगदड़ न मचे, इस पर जवानों को विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी साक्षी ने बताया कि मंदिरों में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलों को अतिरिक्त फोर्स भी उपलब्ध करवाई गई है। मेला क्षेत्र सेक्टरों में विभाजित किया जा रहा है। प्रत्येक सेक्टर में जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं, वहीं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रहेगी। मेले के दौरान मंदिर में हलवा व नारियल चढ़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। बहरहाल पुलिस की ओर से सभी बड़े मंदिरों में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिरों में पुलिस के जवान प्रवेश द्वार से लेकर जगह-जगह तैनात रहेंगे। बहरहाल पुलिस प्रशासन ने मेलांे के दौरान यातायात प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तमाम तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह मेले के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों की ओर ध्यान न दें। उन्होंंने कहा कि मंदिर आने के लिए लोग निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक वाहनों से आएं। मेले के दौरान मंदिर में सौ-सौ के दलों में श्रद्धालुओं को माथा टेकने के लिए भेजा जाएगा। पुलिस जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे व शरारती तत्त्वों और अफवाह फैलाने वालो पर कड़ी नजर रखेंगे। पुलिस विभाग की मानें तो इस बार मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं को उचित सुविधाएं मुहैया करवाना व सुरक्षा के इंतजाम करवाना प्राथमिकता रहेगी।