7350 बच्चों का टेस्ट आज

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

135 स्कूलों के छात्र लेंगे भाग, प्रश्न पत्र सुधार के लिए मिलेगा 30 मिनट का अतिरिक्त समय

हमीरपुर-उपायुक्त हमीरपुर द्वारा शुरू किए गए कायाकल्प कार्यक्रम के तहत टेस्ट 16 सितंबर, 2019 को सुबह 10ः30 बजे से दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस बार प्रश्न पत्र में कुछ सुधार के लिए 30 मिनट अतिरिक्त दिए गए हैं। पेपर शुरू होने से पहले उसका अध्ययन करना है। इस बार केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर और जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी सहित 135 सरकारी और निजी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्लस वन और प्लस दो मेडिकल और गैर मेडिकल छात्र इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं। इस परीक्षा में कुल 7350 छात्र भाग लेंगे। उनमें से जमा एक मेडिकल के 1486, जमा एक नॉन मेडिकल के 2320, जमा दो मेडिकल के 1260 व नॉन मेडिकल 2284 शामिल हैं। टेस्ट के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। अन्य सामग्री के साथ प्रश्न पत्र 14 सितंबर को जिलाभर के छह बीपीओ व सह प्रधानाचार्यों के कार्यालयों में पहुंच गए हैं। एसडीएम कार्यालयों की मदद से उत्तर पुस्तिकाएं एकत्र की जाएंगी, उन्हें उपनिदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय हमीरपुर में फिर से जमा किया जाएगा। सभी स्कूल प्रमुख 16 सितंबर, 2019 को सुबह नौ बजे बीपीओ कम प्रिंसीपल कार्यालयों से परीक्षण सामग्री अर्थात प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट एकत्र करेंगे। उसी बीपीओ, सह प्राचार्य कार्यालय के साथ ओएमआर शीट का पुनः परीक्षण करेंगे। परीक्षा के दौरान सह प्रिंसीपल, बीआरसीसी के साथ डाइट स्टाफ  भी उन स्कूलों का दौरा करेगा। परीक्षा का परिणाम उपनिदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय हमीरपुर द्वारा एक सप्ताह बाद घोषित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App