750 का टिकट 2500 रुपए में

धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका मैच के लिए ब्लैक में बिके टिकट

धर्मशाला-क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर टिकट ब्लैक करने का मामला सामने आया है। इसमें उत्तर प्रदेश के एक आरोपी को पुलिस गिरफ्त में रखा गया। बावजूद इसके दूसरे दिन रविवार को भी लगातार टिकट ब्लैक में बिकते रहे, लेकिन अब टिकटें ब्लैक में खरीदने वाले दर्शकों को बड़ी मायूसी हाथ लगी है।  बारिश के कारण इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच में पूरी तरह से खलल पड़ गया है। जबकि अब प्रबंधन की तरफ से पैसे रिफंड होने पर भी ब्लैक टिकट खरीदने वालों को कम ही पैसे मिल पाएंगे। जबकि उन्होंने कम मूल्य वाली टिकटें तीगुना दामों में खरीद ली हैंं।  सीआईडी धर्मशाला की टीम ने उत्तर प्रदेश के युवक ओमश को दो दर्जन से अधिक टिकटों सहित 25 हजार रुपए की नकद राशि के साथ हिरासत में लिया था।  सीआईडी की टीम को भनक लगी थी कि उक्त युवक मैच की साढे़ सात सौ वाली टिकट दो हजार से 2500 रुपए से भी अधिक मूल्य में बेच रहा था। टिकट को तिगुना से भी अधिक दाम पर धर्मशाला स्टेडियम के आसपास ही बेचा जा रहा था। सीआईडी टीम को इसकी भनक लगते ही कोतवाली बाजार स्थित निजी होटल में पहुंचकर संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया था।  सीआईडी को पहले ही सूचना मिली थी कि टिकट ब्लैक करने वाले गिरोह के सदस्य धर्मशाला पहुंचे हैं। सस्ती टिकट ऑनलाइन एकदम बिक जाने के कारण सीआइडी को शक हुआ था और टिकट ब्लैक बेचने की सूचना मिली थी। टीम पिछले दो दिन से गिरोह की तलाश कर रही थी। शनिवार सायं पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य कोतवाली बाजार के एक होटल में रहकर टिकट ब्लैक कर रहे हैं। डीएसपी वीर बहादुर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विशाल राठौर, हैड कांस्टेबल हरजीत, विजय कुमार व कांस्टेबल करण ने शनिवार रात उक्त होटल में दबिश दी थी। बावजूद इसके रविवार को भी टिकट तिगुना दाम में बिकते रहे।