86 स्कूलों 200 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

सिहुंता-राजकीय केंद्रीय पाठशाला टुंडी के प्रांगण में रविवार को सिहुंता खंड की अंडर-12 छात्र- छात्रा वर्ग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर खनोडा- टुंडी वार्ड के बीडीसी मेंबर जयकरण जर्याल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का आगाज करने के साथ नन्हें छात्र खिलाडि़यों के मार्च पास्ट की सलामी भी ली। मुख्यातिथि जयकरण जर्याल ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ- साथ शारीरिक विकास हेतु खेलों की ओर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां आपसी भाईचारा पनपता है वहीं प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, जोकि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में काफी सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने अपनी ओर से प्रतियोगिता संचालन हेतु 2100 रुपए की राशि भी भेंट की। इससे पहले प्रतियोगिता आयोजन समिति की ओर से मुख्यातिथि का समारोह में पधारने पर जोरदार स्वागत किया गया। समिति की ओर से मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित भी किया। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 86 प्राथमिक स्कूलों के करीब 200 नन्हें खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, शतरंज व बेडमिंटन के अलाव एथलेटिक्स के मुकाबले करवाए जाएंगें। इस मौके पर बीपीईओ सिहुंता अर्जुन सिंह, कार्यालय अधीक्षक कुलदीप सिंह, पीटीएफ प्रधान योगराज शर्मा, बीआरसीसी प्राइमरी राजीव भारद्वाज, पूर्व बीआरसीसी विकास गुप्ता, जिला चीफ ऑडिटर अशोक कुमार, केंद्रीय मुख्य शिक्षिका सुमन धीमान, विनोद कुमार समोट, हैड मास्टर नघोग विक्रम कौशल, पीटीएफ  महासचिव जगदीश वर्मा, वित्त सचिव पुष्पा शर्मा व वरिष्ठ नागरिक सत महाजन के अलावा विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App